बाल वैज्ञानिकों ने बनाए उपयोगी मॉडल, दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा : कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जवाहर लाल नेहरु खंड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Nov 2017 03:06 AM (IST) Updated:Sun, 05 Nov 2017 03:06 AM (IST)
बाल वैज्ञानिकों ने बनाए उपयोगी मॉडल, दिखाई प्रतिभा
बाल वैज्ञानिकों ने बनाए उपयोगी मॉडल, दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा :

कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जवाहर लाल नेहरु खंड स्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन खंड शिक्षा अधिकारी जयपाल फौगाट ने किया। खाद्य सुरक्षा स्पर्धा में रावमा विद्यालय धनासरी प्रथम तथा ओवरआल स्पर्धाओं में बाढ़ड़ा व धनासरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा। स्वास्थ्य थीम पर आयोजित स्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हड़ौदी प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाढड़ा की टीम द्वितीय, रिसोर्स मैनेजमेंट व खाद्य सुरक्षा प्रबंधन में रावमा विद्यालय धनासरी प्रथम, रावमा विद्यालय बाढ़ड़ा द्वितीय, परिवहन व संचार तंत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाढ़ड़ा की टीम प्रथम, रावमा विद्यालय धनासरी द्वितीय, जल संचय में राजकीय उच्च विद्यालय लाड प्रथम, बाढड़ा द्वितीय, डिजिटल एवं तकनीकी शिक्षा में रावमा विद्यालय बाढ़ड़ा प्रथम, रावमा कन्या विद्यालय बाढ़ड़ा द्वितीय, गणितीय स्पर्धा में रावमा विद्यालय बाढड़ा प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनासरी की टीम द्वितीय रही। सभी विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। खंड कोर्डिनेटर पवन सांगवान, सरपंच राकेश बाढ़ड़ा, सरपंच राजेश भांडवा, ग्राम सचिव मुनेश कुमार, जयबीर धनखड़, रसायन शास्त्र प्राध्यापिका योगिता, पूर्व प्राचार्य हवा¨सह, ब्रजभान, प्राचार्य बलबीर ¨सह, नरेन्द्र शर्मा इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी