कवि सम्मेलन में बाल कवियों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी बवानीखेड़ा कस्बा के बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं की प्रति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 06:46 AM (IST)
कवि सम्मेलन में बाल कवियों ने दिखाई प्रतिभा
कवि सम्मेलन में बाल कवियों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा : कस्बा के बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में बाल कवियों ने वीर रस व हास्य रस की कविताएं सुनाईं। हास्य रस में तान्या, अक्षिता, संध्या, शुभम, जाह्नवी, पायल ने अपनी ओजस्वी आवाज में हंसी के काफी फव्वारे छोड़े। इन्हे सुनकर दर्शक लोटपोट हो गए। वहीं वीररस से ओत-प्रोत कविता निधि, मुस्कान, रूबल, इशिता, पलक, कशिश ने भी सुनाई। इससे दर्शक काफी रोमांचित हुए और उन्होंने बाल कवियों की कला को भी काफी सराहा। प्रधानाचार्य विजय जांगड़ा ने कहा कि स्कूल में छात्रों को अनेक प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा दिलाया जाता है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सकें। इस दौरान उत्कृष्ट बालकवियों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाली बाल कवियों में तान्या, ईशिता, कशिश, तन्नु, हेमलता, लक्ष्य, अभिमन्यु के नाम शामिल रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका अंकित गोयल व गुंजन ने निभाई। इस अवसर पर शिक्षा समिति के सचिव योगेश शर्मा, विजेंद्र जांगड़ा, प्रवक्ता सुभाष शर्मा, अशोक जाखड़, मनीष शंकर, योगेंद्र, आशीष कुमार, रवि कुमार, जोंगेद्र जांगड़ा, मंजू मलिक, सीमा, मीनाक्षी, निधि, रोहिल्ला, दीप्ति, हेमलता, मंजू चुघ, अनिता, शैलेजा, माया, रिचा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी