ई-पीटीएम के जरिये अभिभावकों से रूबरू हुए सरकारी स्कूलों के शिक्षक

अभिभावक-शिक्षक बैठकों का स्वरूप भी बदल गया है। अब स्कूलों के शिक्षक शारीरिक दूरी बनाकर अभिभावकों से ई-पीटीएम करते नजर आने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 05:43 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 06:10 AM (IST)
ई-पीटीएम के जरिये अभिभावकों से रूबरू हुए सरकारी स्कूलों के शिक्षक
ई-पीटीएम के जरिये अभिभावकों से रूबरू हुए सरकारी स्कूलों के शिक्षक

जागरण संवाददाता, भिवानी: स्कूल में हर महीने होने वाली अभिभावक-शिक्षक बैठकों का स्वरूप भी बदल गया है। अब स्कूलों के शिक्षक शारीरिक दूरी बनाकर अभिभावकों से ई-पीटीएम करते नजर आने लगे हैं। शनिवार को भी जिले के कई स्कूलों में इसी तरह का नजारा देखने को मिला।

शिक्षकों ने अपने मोबाइल पर अभिभावकों के साथ बनाए गए वाट्सएप ग्रुप में बच्चों की परफार्मेस की जानकारी सांझा की, वहीं अभिभावकों के विचार भी जाने। जिले भर में विभिन्न सरकारी स्कूलों में आज इस तरह की ई-पीटीएम आयोजित की गई हैं, ताकि लॉकडाउन के दौरान छात्रों ने कितनी व कैसी पढ़ाई की है, उसकी जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाई जा सके।

नजदीकी गांव हालुवास के शिक्षक परवेश गौतम ने बताया कि ई-पीटीएम के जरिये अभिभावकों को लॉकडाउन के दौरान करवाई गई ऑनलाइन पढ़ाई व टेस्ट की रिपोर्ट बताई गई। इसी के साथ ही आनलाइन पढ़ाई करने में आ रही दिक्कतों के बारे में अभिभावकों व बच्चों ने भी जानकारी दी हैं। इससे ई-पीटीएम अभिभावकों व शिक्षकों के बीच समन्वय व कम्यूनिकेशन का एक बेहतरीन माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के तकनीकी प्रयोग आने वाले भविष्य के लिए जरूरी भी हैं।

chat bot
आपका साथी