छात्र संघ चुनाव बहाली होने से छात्रों को मिलेगा उनका हक : बेनीवाल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पिछले काफी समय से छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Feb 2018 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Feb 2018 03:01 AM (IST)
छात्र संघ चुनाव बहाली होने से छात्रों को मिलेगा उनका हक : बेनीवाल
छात्र संघ चुनाव बहाली होने से छात्रों को मिलेगा उनका हक : बेनीवाल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पिछले काफी समय से छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर चल रहा इनसो का संघर्ष रंग लाया। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय ¨सह चौटाला की अगुवाई में कार्यकताओं के संघर्ष के सामने सरकार को झुकना पड़ा, इसके लिए सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। यह बात बृहस्पतिवार को स्थानीय जनता पीजी कॉलेज में इनसो राष्ट्रीय महासचिव सूरज बेनीवाल, जिला अध्यक्ष बबलू चौधरी, जिला चेयरमैन संजीत धवन ने कही। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय ¨सह चौटाला के नेतृत्व में इनसो ने गत 16 फरवरी से इस मांग को लेकर हिसार के गुरू जंभेश्वर

विश्वविद्यालय में आमरण अनशन शुरू किया था। इनसो के भारी दबाव को देखकर प्रदेश सरकार ने छात्र संघ चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया। इनसो ने छात्र हितों के लिए हमेशा संघर्ष किया है। यही कारण है कि इस लड़ाई में प्रदेश भर के महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने खुलकर इनसो का साथ दिया। स्व. चौ. देवीलाल ने गरीब तबके सहित हर वर्ग के छात्र को राजनीति में लाकर देश हित में छात्र संघ चुनाव शुरू करवाए थे। लेकिन बंसीलाल सरकार के दौरान इसे बंद कर दिया गया था। उस समय

से ही इनसो इस मांग को लेकर संघर्ष करता रहा है। आखिरकार भाजपा सरकार भी इनसो के आंदोलन के सामने झुकी और छात्र वर्ग की जीत हुई। इस अवसर पर कालेज प्रधान रोहित फौगाट, सोशल मीड़िया प्रभारी जयवीर समसपुर, अमित वत्स, अर¨वद सांगवान, प्रवेश रावलधी, गौतम ढिल्लो, राजन धामा, मोनू डूडी, मोहित वर्मा, मोंटू पिलानियां, दीपक सैनी, आशीष ढ़ाणी, मोहित योगी, मोहित सांगवान, राहुल फौगाट, नितेश धामा, कपिल शर्मा, मनीष, कुलदीप, जतिन, महेश, लोकेश सहित अन्य इनसो कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी