भवन निर्माण मजदूर यूनियन 22 को उपायुक्त को सौंपेगी ज्ञापन

मजदूरों की समस्याओं को लेकर भवन निर्माण मजदूर यूनियन सम्बंधित एटक यूनियन 22 जून को जिला स्तर पर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व श्रममंत्री को ज्ञापन सौंपेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 05:19 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 06:15 AM (IST)
भवन निर्माण मजदूर यूनियन 22 को उपायुक्त को सौंपेगी ज्ञापन
भवन निर्माण मजदूर यूनियन 22 को उपायुक्त को सौंपेगी ज्ञापन

जागरण संवाददाता, भिवानी: मजदूरों की समस्याओं को लेकर भवन निर्माण मजदूर यूनियन सम्बंधित एटक यूनियन 22 जून को जिला स्तर पर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व श्रममंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। यह बात एलआईसी रोड स्थित मजदूर यूनियन कार्यालय में एटक के राज्य प्रधान बलदेव सिंह घनघस ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

राज्य प्रधान बलदेव सिंह घनघस ने कहा कि पूरे भारत में जो चीन का सामान बिकता है, उसके ऊपर भारत सरकार प्रतिबंध लगाए। सीमा पर जो सैनिक शहीद हुए हैं उनके परिवारों को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता व उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की।

उन्होंने हरियाणा शारीरिक शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें सरकार जल्द से जल्द वापिस सेवा में ले ताकि वे अपना तथा परिवार का पालन पोषण अच्छी प्रकार से कर सके। भवन निर्माण जिला प्रधान का. फूल सिंह इंदौरा ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भवन निर्माण मजदूरों की समस्या पिछले तीन सालों से लम्बित हैं। उनको सरकार के नुमाइंदे गुमराह करने की कोशिश करने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर मजदूरों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे 22 जून को सुबह 11 बजे लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस अवसर पर ईश्वर शर्मा, चमेली देवी, मनफूल, संदीप, सुमन, राज कुमार, गुरप्रीत आदि मजदूर नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी