धूमधाम से मनाया भाजपा स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता भिवानी तोशाम बाईपास स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 11:12 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 11:12 AM (IST)
धूमधाम से मनाया भाजपा स्थापना दिवस
धूमधाम से मनाया भाजपा स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, भिवानी : तोशाम बाईपास स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। जिला अध्यक्ष एडवोकेट शंकर धूपड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक घनश्याम सर्राफ व युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़ ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी का ध्वज फहराया गया। कार्यालय में श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पित किए। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को भी सुना। कार्यक्रम में मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान व बृजपाल सिंह तंवर ने संयुक्त रूप से किया। सांसद धर्मबीर सिहं ने कहा कि पूरे देश के हर जिला हेडक्वार्टर पर पार्टी का 41वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस विचार धारा को लेकर भाजपा का गठन किया गया था। बहुत ही थोड़े समय में भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है। किसी भी देश के विकास के लिए जरूरी है की मजबूत संगठन की सरकार बने। इसलिए हम तेजी से विकसित देशों की श्रेणी में भारत देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में आगे बढ़ रहा है। विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने कहा कि भाजपा पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 में हुई थी। पार्टी की स्थापना के समय संस्थापकों का एक ही सपना था पार्टी मजबूती के साथ देश की सेवा करे। पार्टी की समान विचार धारा के ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी के साथ जुर्ड़ और पार्टी की नींव को मजबूत बनाएं। युवा आयोग के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश गौड़ ने कहा कि समय के साथ इस देश को नरेन्द्र मोदी जैसा शक्तिशाली प्रधानमंत्री मिला जिसने भारत ही नहीं पूरे विश्व में देश को शिखर पर ले जाने का कार्य किया। कार्यक्रम के अंत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हेमंत सैनी व उनकी टीम के कलाकारों ने जल बचाओ के लिए नाटक की मनमोहक प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, पूर्व विधायक शशिरंजन परमार, संदीप श्योराण, ठा. विक्रम सिंह, चेयरमैन सुरेश सैन,विस्तारक सुनील महता, विस्तारक अरविद पुंडिर, अमित वाल्मीकि, राजेश सांकरोडिय़ा, बिशंबर अरोड़ा, सतेन्द्र तंवर, रमेश लालावास, रविन्द्र बापौड़ा, कविता राजपूत, शकुंतला प्रधान, सोनू सैनी, अजय गोविदपुरिया,जोगेंद्र गुर्जर, विनोद स्वामी, सुभाष तंवर, प्रदीप तंवर, एडवोकेट मनमोहन सिंह भुरटाना, कुलदीप पायल, विजय शर्मा, पार्षद हर्षदीप, धीरज सैनी, सचिनसिगला, रामकिशन शर्मा, डा. राजेश गौरा, अमित कौशिक व भाजपा के सभी कार्यकत्र्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी