किसानों को बड़ी राहत : जिले में तीन साल पुराने आवेदकों को मिलेंगे ट्यूबवेल कनेक्शन, 15 तक देनी होगी सहमति

संवाद सहयोगी बाढड़ा बाढड़ा खंड को डार्क जोन घोषित किए जाने के कारण दिसंबर 2018 तक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 06:23 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 06:23 AM (IST)
किसानों को बड़ी राहत : जिले में तीन साल पुराने आवेदकों को मिलेंगे ट्यूबवेल कनेक्शन, 15 तक देनी होगी सहमति
किसानों को बड़ी राहत : जिले में तीन साल पुराने आवेदकों को मिलेंगे ट्यूबवेल कनेक्शन, 15 तक देनी होगी सहमति

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : बाढड़ा खंड को डार्क जोन घोषित किए जाने के कारण दिसंबर 2018 तक जिन ट्यूबवेल कनेक्शनों को नहीं लगाया गया था, उनको अब जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय में किसानों को 15 सितंबर तक एक साधारण आवेदन पत्र देना होगा। बिजली वितरण निगम ने केंद्रीय भूजल प्राधिकरण की ओर से बाढड़ा क्षेत्र को डार्क जोन घोषित किए जाने की वजह से इस इलाके में ट्यूबवेल कनेक्शन देने बंद कर दिए थे। निगम के 15 जुलाई और तीन सितंबर को जारी किए नए सर्कुलर नंबर 26-एसई व 36 एसई में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस शर्त को अब हटा दिया है। बाढड़ा और आसपास की झोझू, अटेला बिजली सब डिवीजन में करीब तीन साल पुराने आवेदनों पर नलकूप कनेक्शन दिए जाएंगे। 31 दिसंबर, 2018 तक जिन लोगों ने नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन किया था और बिजली निगम ने बाद में उनको रद्द कर दिया या लगाया नहीं था, उन्हें फिर से ये कनेक्शन जारी किए जाने की तैयारी है। इसके लिए आवेदक किसान को बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय में एक साधारण प्रार्थना-पत्र देना है कि वह रद किए गए कनेक्शन को अपने खेत में लगवाना चाहता है। बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता की ओर से इन नलकूप कनेक्शन की मंजूरी दी जाएगी। दादरी डिवीजन में 513 आवेदन लंबित

जानकारी के अनुसार निगम की दादरी डिवीजन में ऐसे 513 आवेदन लंबित हैं, जिनको ये कनेक्शन दिए जा सकते हैं। ये सभी बाढड़़ा डार्क जोन से संबंधित हैं। बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता सचिन यादव ने बताया कि पुन: लिखित आवेदन देने के बाद उपभोक्ता को एक डिमांड नोटिस भिजवाया जाएगा और उसके बाद उसे अपनी सहमति तथा कनेक्शन खर्च के लिए तीस हजार रुपये की राशि जमा करवानी है। इसमें उपभोक्ता को दो नियम मानने होंगे। एक तो यह कि सौ फुट से गहरा ट्यूबवेल कनेक्शन है तो किसान को खेत में माइक्रो इरीगेशन सिस्टम अर्थात ड्रिप लगवानी होंगी। दूसरी शर्त यह है कि 35 हार्स पावर से अधिक क्षमता की मोटर का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। 15 तक देनी होगी सहमति

सचिन यादव ने बताया कि 15 सितंबर तक निगम को जिन किसानों से कनेक्शन लगवाने की सहमति प्राप्त होगी, उनको 20 सितंबर तक अधीक्षक अभियंता से मंजूर करवा लिया जाएगा और उसके बाद कनेक्शन देने का कार्य आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान कनेक्शन को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने, बंद पड़े ट्यूबवेल कनेक्शन को दोबारा चालू करने, बिजली कनेक्शन का लोड बढ़वाने इत्यादि के लिए भी आवेदन कर सकता है, बशर्ते वह दिसंबर 2018 से पहले का हो। फिलहाल दादरी जिले में 14 हजार 449 कृषि कनेक्शन निगम ने किसानों को दिए हुए हैं, जो कि चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी