बजरंग हत्याकांड : ठेकेदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, सतगामा की पंचायत मिली एसपी से

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गत माह गांव सांतौर में घटित शराब ठेकेदार बजरंग हत्याका

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:55 PM (IST)
बजरंग हत्याकांड : ठेकेदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, सतगामा की पंचायत मिली एसपी से
बजरंग हत्याकांड : ठेकेदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, सतगामा की पंचायत मिली एसपी से

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गत माह गांव सांतौर में घटित शराब ठेकेदार बजरंग हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध सतगामा की पंचायतें व मौजिज लोगों ने सोमवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि हत्याकांड के आरोपित अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। लोगों को और अप्रिय वारदातों का खतरा है। इसलिए जरूरी है कि पुलिस उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए। इन गांवों के लोग मिले एसपी से गांव सांतौर, सरूपगढ़, निमली, इमलोटा, बिगोवा, मोरवाला के जन प्रतिनिधियों व अन्य मौजिजों ने दादरी एसपी को ज्ञापन सौंपा। पूर्व चेयरमैन प्रवीन कुमार, सरपंच सतबीर ¨सह, सरपंच जयप्रकाश, जयबीर ¨सह, उमेद ¨सह, ओमप्रकाश, ईश्वर ¨सह, हरिश कुमार, राजपाल, जयभगवान, बिजेंद्र, राज ¨सह, समुंद्र, जयनारायण, कर्मबीर, आजाद ¨सह, रोहताश ¨सह, संदीप कुमार सहित काफी संख्या में आए लोगों ने कहा कि हत्याकांड के कई दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इन हालातों में क्षेत्र में भय का माहौल है। पुलिस हत्याकांड, फाय¨रग के आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। सांतौर में हुआ था हत्याकांड

गौरतलब है कि करीब 17 दिन पूर्व गांव सांतौर निवासी 35 वर्षीय शराब ठेकेदार बजरंग उर्फ ढिल्लू, अर¨वद व सतीश उर्फ फौजी तथा सेल्समैन कलानौर निवासी अमित, गांव खेड़ीबूरा निवासी राकेश ठेके पर मौजूद थे। तभी वहां पर आए आधा दर्जन अज्ञात युवकों ने अर¨वद पर फायर किया था। जिसमें एक गोली अर¨वद के कूल्हे में लगी थी। गोली लगते ही वह ठेके के दूसरी तरफ भागा। इस दौरान बजरंग ठेके से बाहर आया तो चारों हमलावरों ने उस पर ताबड़-तोड़ फाय¨रग शुरू कर दी। चंद मिनटों में ही वारदात को अंजाम देकर युवक मोटर साइकिलों पर बैठकर फरार हो गए थे। बाद में ठेके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी बजरंग के पार्टनरों व परिजनों को दी थी। जिस पर परिजन व पार्टनर तुरंत मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को उपचार के लिए तुरंत दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने बजरंग उर्फ ढिल्लू को मृत घोषित कर दिया था। दादरी पुलिस ने घायल अर¨वद के बयान पर बाइक सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

chat bot
आपका साथी