गोपालवास और ओबरा में जाम लगा किसान भारत बंद के समर्थन में आए

संवाद सहयोगी बहल कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठन व संयुक्त किसान मोचा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 10:54 AM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 10:54 AM (IST)
गोपालवास और ओबरा में जाम लगा किसान भारत बंद के समर्थन में आए
गोपालवास और ओबरा में जाम लगा किसान भारत बंद के समर्थन में आए

संवाद सहयोगी, बहल : कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठन व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को भारत बंद के प्रस्ताव पर खंड के गोपालवास व ओबरा चौक पर सड़कों पर जाम लगाकर बंद रखा गया। वहीं कस्बे में बंद का कोई असर नहीं दिखाई दिया। व्यापारिक प्रतिष्ठान व बाजार आम दिनों की भांति ही खुले और कामकाज सुचारू रहा। परिवहन सेवाएं बंद रही और निजी वाहनों का संचालन सामान्य रहा। बैंक सेवाएं व शिक्षण संस्थान खुले रहे। वहीं सुधीवास-बहल-असंध स्टेट हाईवे पर गोपालवास चौक पर सड़क वाहन खड़े करके जाम लगाया गया और संयुक्त किसान मोर्चे के लोगों ने सड़क पर दरी बिछाकर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ऐतिहासिक चबूतरा सतगामा कन्नी गोपालवास पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का संचालन जारी रखा और पूर्व चेयरमैन रत्नसिंह गोकुलपुरा ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर सुमेर सिंह, जयबीर नम्बरदार, महेंद्र सिंह, विनोद गोपालवास, सूरत सिंह हरियावास, प्रदीप मंढोली, शक्ति सिंह गाढ़ा, अनिल कासनी, सुशील नांगल, जयसिंह, महावीर, विकास, आकाश इंदौरा, बिजेंद्र हरियावास, पूर्व सरपंच जयचंद, रणवीर मान, करतार सिंह सिधनवा, सत्यवीर सिंह कासनी, मुकेश नम्बरदार, प्रवीण काला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी