खराब फसलों की होगी विशेष गिरदावरी: गोठड़ा

जागरण संवाददाता भिवानी पूरे जिले में कपास मूंग चौला और ग्वार की फसल में हुए भारी नुकसा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 05:21 AM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 05:21 AM (IST)
खराब फसलों की होगी विशेष गिरदावरी: गोठड़ा
खराब फसलों की होगी विशेष गिरदावरी: गोठड़ा

जागरण संवाददाता, भिवानी: पूरे जिले में कपास मूंग, चौला और ग्वार की फसल में हुए भारी नुकसान के बारे में वीरवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अवगत कराया गया है। जिला प्रधान विजय सिंह गोठड़ा ने पूरे जिले की सर्वे कर ब्लॉक वाइज रिपोर्ट डिप्टी सीएम को प्रेषित की। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में कपास 80 से 90 प्रतिशत तक जल चुकी हैं। मूंग व चौला की फसल भी एकदम पीली होकर खराब हो चुकी है। यही हाल ग्वार की फसल का है पछेते बाजरे में भी बहुत नुकसान है। कृषि विभाग ने भी अपने सर्वे में 75 फीसद तक का नुकसान माना है, लेकिन कृषि विभाग का सर्वे हफ्ते पुराना है जबकि इस हफ्ते में फसल में पूरा नुकसान दिखाई दिया। जिस तरह के हालात है उससे लगता है कि कपास तो 100 की 100 प्रतिशत खत्म हो जाएगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आश्वस्त किया कि सारी फसल की विशेष गिरदावरी कराई जाएगी और जो भी नुकसान किसान का होगा उसकी 100 प्रतिशत भरपाई कि जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने प्रधामंत्री फसल बीमा योजना में व मेरी फसल मेरा ब्योरा में पंजीकृत नहीं करवाया है उन किसानों के नुकसान कि भी 100 प्रतिशत भरपाई कि जाएगी। जिसके लिए किसी भी किसान भाई कहीं भी कोई प्रार्थना पत्र देने व पंजीकृत करवाने की आवश्यकता नहीं है। स्पेशल गिरदावरी गाव सत्र पर हुए नुकसान के हिसाब सारे रकबे की करवाई जाएगी और फसल निकासी के वक्त कृषि विभाग के प्रयोग के आधार पर संपूर्ण नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा

chat bot
आपका साथी