ऑटो बाजार ने पकड़ी रफ्तार, ग्राहक ले रहे ऑफर का लाभ

चरखी दादरी: धनतेरस पर धन वर्षा के लिए बाजार पूरी तरह से तैयार है। व्या

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 06:41 PM (IST)
ऑटो बाजार ने पकड़ी रफ्तार, ग्राहक ले रहे ऑफर का लाभ
ऑटो बाजार ने पकड़ी रफ्तार, ग्राहक ले रहे ऑफर का लाभ

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी:

धनतेरस पर धन वर्षा के लिए बाजार पूरी तरह से तैयार है। व्यापारी भी त्योहार को लेकर खास तरह से तैयारियां करने में लगे हुए हैं। वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए नई-नई स्कीम लांच की गई हैं। ज्वेलरी शोरूम पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट तो आटो मोबाइल शोरूम पर अतिरिक्त सर्विस, अधिक वारंटी, मुफ्त बीमा जैसी स्कीम देकर लोगों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए व्यापारियों ने बाजार को सजाना शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर लोग भी धनतेरस के त्योहार को यादगार बनाने के लिए पहले ही वाहनों, मोबाइल आदि की बु¨कग कर चुके हैं। बर्तनों की खरीददारी बढ़ी: सतवीर

दादरी नगर के गौड बर्तन भंडार के संचालक सतवीर गौड़ ने बताया कि धनतेरस के मौके पर तांबे के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। परंपरा के अनुसार लोग स्टील, तांबे और चांदी के बर्तन भी खरीदते हैं। 200 बाइकें बिकने के आसार: मित्तल

मित्तल आटो मोटिव के संचालक पुनीत मित्तल ने बताया कि त्योहार को लेकर लोगों ने पहले ही बाइकों की बु¨कग करा दी थी। धनतेरस पर जिले भर में करीब 200 बाइकें बिकने की संभावना है। मोबाइल कंपनियों ने दिए आफर: संदीप

प्रधान मोबाइल शाप के संचालक संदीप प्रधान ने बताया कि कंपनियों की प्रतिस्पर्धा के बीच लोगों को नए-नए आफर के तहत अच्छे और सस्ते फोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। दीपावली के मौके पर कंपनियों ने फोन की कीमतों में भी कटौती की है। जेवरात की भी मांग : नौरंगलाल

बालाजी ज्वेलर्स के संचालक नौरंगलाल ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग धनतेरस के मौके पर सोने, चांदी के जेवारात की खरीदारी करते हैं। जबकि भगवान की मूर्तियां खरीदने की परंपरा भी काफी समय से चली आ रही है। सबसे अधिक भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियां खरीदी जाती हैं। आकर्षक उपहार से लुभाए जा रहे हैं ग्राहक

त्योहार के मौके पर लोगों को अपनी ओर खींचने के लिए व्यापारी नए-नए आफर दे रहे हैं। मोबाइल कंपनियों द्वारा मोबाइल फोन की कीमतों में कटौती, फोन की अतिरिक्त वारंटी, स्क्रीन बदलने की वारंटी, अतिरिक्त वारंटी, फ्री बीमा आदि देकर लोगों को लुभाने में लगे हुए हैं। वहीं रेडीमेड गारमेंट्स पर भी विशेष छूट या एक कपड़े की खरीद पर अतिरिक्त कपड़े जैसे आफर देकर लोगों को लुभाया जा रहा है। रेडीमेड कपड़ों की बढ़ी मांग

त्योहार पर सेल में बिकने वाले रेडीमेड कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है। गारमेंट की दुकान पर खासकर युवाओं की काफी भीड़ नजर आ रही है। युवाओं में खरीदारी को लेकर उत्साह है। रेडीमेड गारमेंट के व्यापारियों का कहना है आज के दौर का युवा हाथ से सिले कपड़े पहनने के बजाए रेडिमेड कपड़ों को पहनना अधिक पसंद कर रहे है। दुकानदारों ने भी दीपावली को लेकर नई-नई वैराइटियां मंगवाई है। गांवों में भी त्योहार को यादगार बनाने की तैयारी

गांवों में भी त्योहारों को यादगार बनाने के लिए महिला, पुरुषों, युवाओं ने तैयारी शुरू कर दी है। हर कोई अपने तरीके से त्योहार को यादगार बनाने की जुगत में लगा हुआ है। पारंपरिकता को बढ़ावा देते हुए ग्रामीण किसान अपने पशुओं के गले में बांधने वाली घंटियां, टालियां व आकर्षक मालाएं खरीद रहे हैं। बैलों के लिए चौरासी की मांग ज्यादा देखी जा रही है। वहीं बाजारों में कपड़े, खेल-खिलौने, कलेंडर, देवी-देवताओं के पोस्टर, मिठाइयां सहित अन्य सामान की खरीद भी जोरों पर है।

chat bot
आपका साथी