एटीएम उखाड़ने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली

संवाद सहयोगी, तोशाम : तोशाम बस स्टैंड के पास लगे एचडीएफसी बैंक की एटीएम उखाड़ने के दूसर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 12:10 AM (IST)
एटीएम उखाड़ने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
एटीएम उखाड़ने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली

संवाद सहयोगी, तोशाम : तोशाम बस स्टैंड के पास लगे एचडीएफसी बैंक की एटीएम उखाड़ने के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे। अज्ञात चोरों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी। चोरों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गौरतलब है कि गत सात नवंबर की रात को लगभग दो बजकर दो मिनट पर लगभग आधा दर्जन लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर एक पिक अप गाड़ी में सवार होकर आए और एटीएम में लगे कैमरों को तोड़ दिया परंतु चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने पहले एटीएम का शीशा तोड़ा और अंदर चले गए। इसके बाद वहां लगे कैमरों को तोड़ दिया परंतु उक्त लोगों की सभी कारगुजारियां कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने कैमरे तोड़ने के बाद एटीएम पर रस्सा लपेटकर उसे गाड़ी से बांध दिया और गाड़ी को झटके दिए, जिसके बाद एटीएम मशीन उखड़ गई। चोरों ने एटीएम मशीन को पिकअप गाड़ी में डाला और वहां से चौ. बंसीलाल चौक की तरफ गाड़ी भगा ले गए। चोरों ने घटना को अंजाम देने में केवल 6 मिनट का समय लगाया और लाखों रुपयों सहित एटीएम को उखाड़ कर ले गए। इस बारे में डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि चोरों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। चोरों की धरपकड़ के लिए टीमें लगी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी