राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आतंकवादी विरोधी दिवस मनाया

तोशाम स्थित राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 07:25 PM (IST)
राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आतंकवादी विरोधी दिवस मनाया
राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आतंकवादी विरोधी दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, तोशाम : तोशाम स्थित राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। हिदी अध्यापक रामचंद्र ने कहा कि आतंकवाद देश के लिए घातक है। हमें विघटनकारी शक्तियों और हिसात्मक प्रवृत्ति वाले लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारा देश पिछले कई वर्षों से आतंकवाद का सामना करता आ रहा है। मुंबई के ताज होटल, भारतीय संसद और पुलवामा हमला ऐसी आतंकवादी घटनाएं है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। अब समय आ गया है कि हमें इस तरह की शक्तियों का डटकर के विरोध करना चाहिए। बच्चों को शपथ दिलाई गई कि वे इस प्रकार की हिसा को बढ़ावा देने वाली ताकतों का डटकर मुकाबला करेंगे और देश में शांति व सद्भाव बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि आपके आस-पास इस प्रकार की गतिविधि में संलिप्त कोई व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस अवसर पर विद्यालय इंचार्ज मलखान सिंह, नरेश कुमार के अलावा समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी