बसों की कमी से परेशान छात्राओं ने रासीवास बस अड्डे पर लगाया जाम

जागरण संवाददाता चरखी दादरी गांव रासीवास की छात्राओं ने बसों की कमी से परेशान होकर सो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:24 PM (IST)
बसों की कमी से परेशान छात्राओं ने रासीवास बस अड्डे पर लगाया जाम
बसों की कमी से परेशान छात्राओं ने रासीवास बस अड्डे पर लगाया जाम

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव रासीवास की छात्राओं ने बसों की कमी से परेशान होकर सोमवार सुबह गांव के अड्डे के समीप सड़क पर जाम लगा दिया। बाद में ग्रामीणों द्वारा छात्राओं को समझा कर जाम खुलवाया गया। जानकारी के अनुसार गांव रासीवास से काफी संख्या में छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए भिवानी जाती है। सोमवार सुबह जब भिवानी जाने वाली एक बस गांव रासीवास के अड्डे पर पहुंची तो उसमें भीड़ अधिक थी। जिससे छात्राओं को बस में जगह नहीं मिल सकी। ऐसे में छात्राओं का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने बस के सामने ही सड़क पर जाम लगा दिया। छात्राओं ने बताया कि उन्हें सुबह नौ बजे भिवानी पहुंचना होता है। उन्होंने बताया कि झोझू की तरफ से आने वाली बस में पहले से भीड़ होने के कारण उन्हें जगह नहीं मिल पाती। ऐसे में उन्हें दूसरे वाहनों का इंतजार करना पड़ता है और कालेज पहुंचने में देर हो जाती है। बाद में ग्रामीणों द्वारा छात्राओं को जल्द दूसरी बस शुरू करवाने की बात कहते हुए जाम खुलवाया गया। करीब एक घंटे तक लगे जाम के दौरान काफी संख्या में वाहन भी फंसे रहे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले गांव मेहड़ा व तिवाला, शीशवाला की छात्राओं द्वारा भी बसों की कमी के चलते जाम लगाया गया था। छात्राओं द्वारा जाम लगाने पर रोडवेज अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर बसें उपलब्ध करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था।

chat bot
आपका साथी