छात्र के साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने से खफा ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला

दादरी जिले के गांव नरसिंहवास में करीब 10 दिन पहले स्कूली छात्र के साथ दूसरे स्कूल के छात्र व कुछ बाहरी युवकों द्वारा मारपीट करने के मामले में ठोस कार्रवाई न होने से क्षुब्ध स्कूल प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने शनिवार सुबह गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को भी विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:21 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:21 AM (IST)
छात्र के साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने से खफा ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला
छात्र के साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने से खफा ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले के गांव नरसिंहवास में करीब 10 दिन पहले स्कूली छात्र के साथ दूसरे स्कूल के छात्र व कुछ बाहरी युवकों द्वारा मारपीट करने के मामले में ठोस कार्रवाई न होने से क्षुब्ध स्कूल प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने शनिवार सुबह गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को भी विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया। स्कूल को ताला लगने की जानकारी पाकर दादरी सदर थाना प्रभारी बीर सिंह मौके पर पहुंचे तथा रविवार को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला। गांव नरसिंहवास स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान पवन ने बताया कि करीब 10 दिन पहले गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र ने दूसरे गांव के कुछ बाहरी युवकों को बुलाकर स्कूल के छात्र के साथ मारपीट की थी। मारपीट में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। वाहन क्षतिग्रस्त करने वाले हो सकते हैं शामिल : प्रधान

स्कूल कमेटी प्रधान पवन ने बताया कि बीते दो रोज से रात के समय कुछ अज्ञात युवक गांव की गलियों में खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें शक है कि ये युवक छात्र के साथ मारपीट करने वाले युवक हो सकते हैं। इन्हीं बातों से क्षुब्ध होकर शनिवार सुबह करीब आठ बजे स्कूल प्रबंधन समिति व अन्य ग्रामीणों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के गेट को ताला लगा दिया। एसएचओ पहुंचे मौके पर

स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगाने के दौरान ग्रामीणों ने जमकर रोष का इजहार किया। स्कूल के गेट पर ताला जड़ने की जानकारी पाकर दादरी सदर थाना प्रभारी बीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रविवार को दादरी सदर थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए तथा सुबह करीब 11 बजे स्कूल का ताला खोला। इस दौरान पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण, निवर्तमान सरपंच नीरकैलाश, प्रीतम, वेदप्रकाश, बिजेंद्र सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी