प्राचार्या की हत्या के विरोध में कल बंद रहेंगे सभी निजी स्कूल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: निजी स्कूल एसोसिएशन की बैठक रविवार को आर्यन सीनियर सेकेंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jan 2018 03:00 AM (IST)
प्राचार्या की हत्या के विरोध में कल बंद रहेंगे सभी निजी स्कूल
प्राचार्या की हत्या के विरोध में कल बंद रहेंगे सभी निजी स्कूल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: निजी स्कूल एसोसिएशन की बैठक रविवार को आर्यन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। बैठक में पिछले दिनों यमुनानगर में एक निजी विद्यालय की प्राचार्या की हत्या के विरोध में 30 जनवरी को प्रदेश में निजी स्कूलों की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर रणनीति बनाई गई। एसोसिएशन ने हड़ताल का समर्थन किया है। बैठक में फैसला लिया कि 30 जनवरी को चरखी दादरी, बौंद कलां, बाढ़डा, झोझू कलां आदि सभी ब्लाकों में कोई भी निजी विद्यालय नहीं खुलेगा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में निजी स्कूल शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए दिनरात प्रयासरत रहते हैं। लेकिन इनके सामने काफी समस्याएं आती हैं। किसी भी प्राकृतिक या स्वाभाविक दुर्घटना के लिए भी प्राचार्य एवं मैनेजमेंट को एफआईआर की धमकी दी जाती है। कोई भी घटना होने पर उस घटना को जानबूझ कर किए गए अपराध की तरह दर्शाया जाता है। जबकि एक प्राचार्या की निर्मम हत्या पर सरकार मौन है। इसके साथ ही सरकार रोज नए नए नियम बनाकर स्कूलों पर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है। जिससे गरीब विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले निजी स्कूल बंद होने के कगार पर आ चुके हैं।

------------

पार्क में होंगे एकत्रित

30 तारीख को सुबह 10 बजे दादरी नगर के हुकम ¨सह पार्क में एकत्रित होकर स्टाफ के सदस्य, स्कूल प्रबंधक अपना विरोध जताएंगे। जिला उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं संबंधी ज्ञापन सौंपेंगे। इस मौके पर जिला प्रधान सुरेश सांगवान, चरखी दादरी ब्लाक प्रधान प्रीतम फौगाट, उपप्रधान राजेंद्र बाढ़ड़ा, बाढ़ड़ा ब्लाक प्रधान मुन्ना लाल शर्मा, बाढ़ड़ा ब्लाक महासचिव देवेंद्र हडौदी, जिला महासचिव विक्रम ¨सह फौगाट, मुन्ना लाल गुप्ता, नवीन श्योराण, झोझू ब्लाक प्रधान प्रमेंद्र चितौड़िया, रतन लाल कौशिक, बौंद ब्लाक प्रधान हरि ¨सह, सचिव कृष्ण कुमार, सुखबीर मलिक, सत्यवान, नरेंद्र परमार सहित निजी स्कूल एसोसिएशन के सभी सदस्य तथा प्राइवेट स्कूलों के

संचालक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी