12 से जिले के आधा दर्जन कालेजों में शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया, उच्चतर शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल

सचिन गुप्ता चरखी दादरी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते इस वर्ष भी थोड़ी देरी के साथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:51 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:51 AM (IST)
12 से जिले के आधा दर्जन कालेजों में शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया, उच्चतर शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल
12 से जिले के आधा दर्जन कालेजों में शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया, उच्चतर शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल

सचिन गुप्ता, चरखी दादरी

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते इस वर्ष भी थोड़ी देरी के साथ कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिलों के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल जारी किया जा चुका है। शेड्यूल के अनुसार आगामी 12 अगस्त से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हैरानी की बात यह है कि उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अभी तक जिले में केवल छह राजकीय व एडिड कालेज ही दिखाई दे रहे हैं। जबकि दादरी जिला मुख्यालय पर इसी सत्र से शुरू होने वाले राजकीय कालेज से संबंधित कोई जानकारी विभाग की वेबसाइट पर नहीं दर्शाई जा रही है। हालांकि दादरी जिला मुख्यालय पर शुरू होने वाले राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि जल्द ही कालेज में कोर्स व विषय फाइनल हो जाएंगे, उसके बाद वेबसाइट पर कालेज की जानकारी भी उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि वर्तमान में दादरी जिले में आधा दर्जन कालेज हैं। इनमें दादरी का जनता पीजी कालेज, एपीजे कन्या कालेज, कस्बा झोझू कलां स्थित महिला महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय बौंद, राजकीय महाविद्यालय मांढी हरिया तथा राजकीय महिला महाविद्यालय बाढड़ा शामिल हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इन कालेजों में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए विभिन्न कोर्स की 3420 सीटों पर दाखिले होने हैं। कोविड महामारी के मद्देनजर इस बार भी रजिस्ट्रेशन से लेकर दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन रहेगी। ये रहेगा दाखिले का शेड्यूल

उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 12 से 20 अगस्त तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन व एप्लीकेशन जमा होगी। संबंधित कालेज द्वारा आनलाइन एप्लीकेशन मिलने पर 13 से 22 अगस्त तक दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की जाएगी। 25 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जो 28 अगस्त तक वैध रहेगी। पहली मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वे 25 से 28 अगस्त तक फीस जमा करवा सकेंगे। 30 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा वे 31 अगस्त तक फीस जमा करवा सकेंगे। एक सितंबर से कालेजों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस दौरान यदि किसी कालेज में सीटें रिक्त बचेंगी तो एक सितंबर से एडमिशन पोर्टल को ओपन काउंसिलिग के लिए दोबारा से खोला जाएगा। कालेज के अनुसार स्नातक सीटों का विवरण

जनता महाविद्यालय चरखी दादरी बीए : 560 बीकाम : 160 बीएससी नान मेडिकल : 160 बीएससी मेडिकल : 80 बीएससी नान मेडिकल सेल्फ फाइनेंस : 160 एपीजे कन्या महाविद्यालय चरखी दादरी बीए : 400 बीएससी नान मेडिकल : 80 बीकाम : 80

राजकीय महाविद्यालय बौंद कलां बीए : 240 बीकॉम : 80 महिला महाविद्यालय झोझू कलां बीए : 480 बीकाम : 80 बीएससी नान मेडिकल : 160 राजकीय कन्या महाविद्यालय बाढड़ा

बीए : 280

बीकाम : 80

बीएससी नान मेडिकल : 100

राजकीय महाविद्यालय मांढी हरिया

बीए : 160

बीकाम : 80

17 जून को प्रधान सचिव ने भेजा था पत्र

गौरतलब है कि सरकार द्वारा हाल ही में दादरी जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज खोलने तथा इसी सत्र से कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी। 17 जून को उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने दादरी जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर राजकीय पीजी कालेज के लिए अस्थायी भवन की व्यवस्था करने के आदेश दिए थे। जिस पर तत्कालीन उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने गांव भैरवी स्थित किसान माडल स्कूल के एक भवन का चयन कालेज के लिए किया था। जल्द कोर्स व विषय हो जाएंगे फाइनल : प्राचार्य

दादरी में खुलने वाले राजकीय पीजी कालेज के प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे भिवानी राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर शर्मा ने बताया कि दादरी कालेज में पढ़ाए जाने वाले कोर्स व विषय को लेकर वे उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं। जल्द ही कोर्स व विषय फाइनल हो जाएंगे। उसके बाद विभाग की वेबसाइट पर इस कालेज की जानकारी भी आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी