स्कूल जाते हुए बच्ची घायल

By Edited By: Publish:Tue, 20 Nov 2012 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2012 06:49 PM (IST)
स्कूल जाते हुए बच्ची घायल

जागरण संवाददाता, भिवानी

घर से स्कूल जाना बच्चों के लिए अभी सुरक्षा का विषय बना हुआ है। कुछ महीने पहले हुए हादसे के बाद स्कूलों को सुरक्षित परिवहन सुविधा देने के आदेश दिए गए थे लेकिन स्कूलों के दबाव के बाद मामला ठडा पड़ गया। प्रशासन के इस ठडे रवैया की कीमत एक साढ़े चाल साल की सिमरन को चुकानी पड़ी। मंगलवार को अम्बेडकर कालोनी निवासी राजकरण की बेटी पर वैन से स्कूल जा रही थी उसी दौरान उतरते समय उसे चोट लग गई। इसमें घटना में उसके चेहरे पर काफी चोटें आई है। घटना के बाद उसे उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल लाया गया। यहा उपचार के करीब दो घटे बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बारे में सिमरन के पिता राजकरन ने बताया कि जब वह हनुमाण ढाणी चिल्ड्रन वैली स्कूल पहुचे। यहा आसपास के दुकानदारों ने बताया कि बच्ची वैन से उतरने के बाद सड़क के तरफ चली गई और उसे टै्रक्टर से चोट लग गई। इस दौरान यदि उसका ध्यान रखा जाता तो उसे चोट नहीं लगती। वहीं स्कूल प्रशासन भी कुछ कहने से कतरा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी