बाढड़ा खंड के 50 पूर्व सरपंचों को 18 माह बाद मिलेगी सम्मान राशि

बाढड़ा प्रदेश के सभी खंडों में पिछले 18 माह से भले ही पूर्व पंचायत समिति सदस्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 06:40 AM (IST)
बाढड़ा खंड के 50 पूर्व सरपंचों को 18 माह बाद मिलेगी सम्मान राशि
बाढड़ा खंड के 50 पूर्व सरपंचों को 18 माह बाद मिलेगी सम्मान राशि

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : प्रदेश के सभी खंडों में पिछले 18 माह से भले ही पूर्व पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद व सरपंच इत्यादि सब आवेदकों को पेंशन मिलने लगी हो लेकिन बाढड़ा खंड में अभी तक पेंशन नहीं मिल पाई थी। अब 18 माह बाद विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा खंड के 50 पूर्व सरपंचों के खातों में पांच-पांच माह की सम्मान राशि स्वीकृत कर बैंक को भेज दी है। जिसे आगामी दो दिन में उनके खातों में भेज दिया जाएगा। अब तक एक भी पूर्व पंचायत प्रतिनिधि को सम्मान पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। दैनिक जागरण द्वारा बार-बार मामला उठाने पर विकास एवं पंचायत विभाग ने आवेदन करने वाली 21 पूर्व महिला सरपंचों व 31 पूर्व पुरुष सरपंचों के आवेदनों के लिए ग्राम सचिवों से रिपोर्ट तलब की है। सीएम मनोहर लाल ने एक मार्च 2019 से हरियाणा के 1994 से 2015 कार्यकाल वाले सभी पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को मासिक तौर पर एक-एक हजार रुपये सम्मान पेंशन देने की घोषणा की थी। सीएम की घोषणा पर प्रदेश के सभी जिलों में पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों से आनलाइन आवेदन मांग कर उनके खातों में राशि भेज दी। लेकिन बाढड़ा उपमंडल के पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को अब तक राशि नहीं मिल पाई थी। पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा पूर्व सरपंच ओमप्रकाश पंचगावां समेत हलके के कई पूर्व सरपंचों ने चार माह पूर्व विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन उसके बाद कोविड-19 की मार के कारण सारी कार्यवाही अधर में लटक गई। पिछले माह ही उपमंडल के पूर्व सरपंचों ने हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के पूर्व राज्य संयोजक नरेश द्वारका व जजपा पंचायती राज सैल हलकाध्यक्ष नरेश गोपालवास के माध्यम से विधायक नैना चौटाला के समक्ष इस मांग को उठाया तो उन्होंने उसी समय बीडीपीओ को सभी पात्र पंचायत प्रतिनिधियों के खातों में राशि भेजने का आदेश दिया। उनके आदेश के बाद पंचायत विभाग हरकत में आया लेकिन अचानक ही आवेदक पूर्व सरपंचों की सत्यापन रिपोर्ट न होने व भविष्य में किसी तरह का गबन होने के भय के चलते विभाग ने सभी ग्राम सचिवों से संबंधित गांव की कार्यवाही पुस्तिका के आधार पर सत्यापन रिपोर्ट तलब की है। विभाग ने साफ किया है कि आगामी दो दिन में सभी ग्राम सचिव इस रिपोर्ट को कार्यालय में जमा करवाएं ताकि पूर्व जन प्रतिनिधियों के खातों में पेंशन राशि भेजी जा सके।

chat bot
आपका साथी