जिले में 44 हजार किसानों को मिली 8.80 करोड़ की पहली किस्त

- शेष 12 हजार किसानों को जल्द जारी होगी किस्त जागरण संवाददाता चरखी दादरी सरकार द्व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 11:26 PM (IST)
जिले में 44 हजार किसानों को मिली 8.80 करोड़ की पहली किस्त
जिले में 44 हजार किसानों को मिली 8.80 करोड़ की पहली किस्त

- शेष 12 हजार किसानों को जल्द जारी होगी किस्त

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

सरकार द्वारा फरवरी माह में पेश बजट में लागू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिले के छोटे किसानों को बड़ी संख्या में लाभ मिला है। किसी भी सरकार द्वारा इससे पूर्व किसानों को इतने बड़े स्तर पर इस प्रकार की नकद राशि नहीं दी गई थी। योजना के तहत दादरी जिले के हजारों किसान इसमें शामिल है। सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी करने के बाद किसानों के खातों में दो हजार रुपये की पहली किस्त पहुंच चुकी है। जिससे छोटे किसानों में भी सरकार के प्रति एक बड़ी आस जगी हैं। जिन किसानों को सभी शर्तें पूरी कर योजना लाभ के लिए पंजीकरण करवाने के बावजूद पहली किस्त प्राप्त नहीं हो पाई है उन्हें भी जल्द ही योजना का लाभ मिलेगा।

किसान सम्मान निधि योजना के लिए दो हैक्टेयर तक भूमि वाले किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमें सभी शर्तो पर खरा उतरने वाले जिले के करीब 56 हजार किसानों को 11 करोड़ 20 लाख रुपये की पहली किस्त वितरित की जानी थी। योजना में शामिल 44 हजार लाभार्थी किसानों को 8 करोड़ 80 लाख रुपये की पहली किस्त दी जा चुकी है। जबकि पहली किस्त का इंतजार कर रहे बचे हुए 12 हजार किसानों को दो हजार रुपये की राशि जल्द दी जाएगी।

बाक्स:

चलो किसी ने तो सुनीं

किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपये की पहली किस्त प्राप्त करने वाले किसान राजबीर श्योराण ने कहा कि इससे पूर्व कई सरकारें आई और गई लेकिन किसानों की सुध किसी ने नहीं ली। योजना के तहत भले ही राशि थोड़ी दी गई हो लेकिन वे इस बात से संतुष्ट है कि किसी ने तो किसानों की बात सुनी।

बाक्स:

किसानों की ओर भी दिया ध्यान

किसान राजकुमार ने कहा कि करीब एक माह पहले उसके खाते में पहली किस्त आ चुकी हैं। पहले किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण किसान आगे नहीं बढ़ पाया है। लेकिन अब लगने लगा है कि आगामी सरकारों को किसानों की ओर भी ध्यान देना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी