37 करोड़ की योजना से दूषित जल निकासी का होगा समाधान

दादरी शहर में कई जगहों पर जमा रहने वाले सीवरेज के पानी की समस्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 09:42 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 09:42 AM (IST)
37 करोड़ की योजना से दूषित जल निकासी का होगा समाधान
37 करोड़ की योजना से दूषित जल निकासी का होगा समाधान

सचिन गुप्ता, चरखी दादरी :दादरी शहर में कई जगहों पर जमा रहने वाले सीवरेज के पानी की समस्या का वर्ष 2021 में स्थाई तौर पर समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही बरसात के दिनों में भी सड़कों पर जमा होने वाले बरसाती पानी की निकासी भी समय पर हो सकेगी। इस कार्य के लिए दादरी के दिल्ली रोड पर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, एसटीपी से निकलने वाले पानी को पाइप लाइन के जरिए ड्रेन नंबर आठ तक पहुंचाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान के आग्रह पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस योजना को विशेष स्वीकृति दी थी। बीती 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस कार्य की आधारशिला रखी जा चुकी है। इस परियोजना पर करीब 37 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि वर्ष 2021 में ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि पिछले काफी वर्षों से दादरी शहर में कई जगहों पर सीवरेज का पानी जमा रहता है। इसके अलावा बरसात के दिनों में भी काफी समय तक बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाती है। दादरी के दिल्ली रोड स्थित एसटीपी में आधे से अधिक शहर का दूषित पानी जाता है तथा बाकी हिस्से से दूषित पानी गांव रामनगर स्थित एसटीपी में जाता है। इस पानी को एसटीपी में साफ कर सिचाई के लिए किसानों को दिया जाता है। लेकिन कई बार डिमांड न होने पर पानी को एसटीपी के रिजर्व टैंक में डाला जाता है। रिजर्व टैंक कच्चे होने तथा कई बार ओवरफ्लो होने से पानी खेतों में चला जाता है। जिससे फसलें भी बर्बाद हो जाती है। ऐसी स्थिति में एसटीपी की मोटरें बंद करनी पड़ती है। एसटीपी की मोटरें बंद होने या मोटरें खराब होने पर सीवरेज का पानी एसटीपी तक न पहुंच कर दादरी शहर की सड़कों पर ही जमा रहता है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ड्रेन नंबर आठ तक पाइपलाइन बिछने के बाद शहर में जमा रहने वाले सीवरेज के दूषित पानी व बरसाती पानी की समस्या खत्म हो सकेगी।

बाक्स : 14 एमएलडी है क्षमता यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दिल्ली रोड पर स्थित एसटीपी की क्षमता 14 मिलियन लीटर प्रतिदिन, एमएलडी है। हर रोज शहर से आने वाले 5 एमएलडी दूषित पानी को साफ कर प्लांट के रिजर्व टैंकों में डाला जाता है। मोटरें बंद होने पर दूषित पानी को सीसीआइ परिसर में बनी अस्थाई खाड़ी में डाला जाता है। करीब 6 एकड़ जमीन पर बने एसटीपी के रिजर्व टैंक में 15 दिन के पानी को स्टाक किया जा सकता है। बाक्स : ये है प्रोजेक्ट दादरी शहर से दूषित व बरसाती पानी की निकासी के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कुछ वर्ष पहले एसटीपी से निकलने वाले पानी को झज्जर जिले के छुछकवास से होकर गुजरने वाली ड्रेन नंबर 8 में डालने की योजना बनाई थी। इसके तहत एसटीपी नंबर दो दिल्ली रोड से निकलने वाले साफ पानी को हाई-डेन्सिटी पॉलिथीन पाइपलाइन के जरिए भाकरा हैड से आगे छुछकवास के समीप ड्रेन नंबर 8 में डाला जाएगा।

----

सचिन गुप्ता।

chat bot
आपका साथी