जिले के आधा दर्जन कालेजों में ग्रेजुएशन के लिए 3320 सीटें, जल्द जारी होगा शेड्यूल

उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही कालेजों में स्नातक पाठ्यक्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:16 AM (IST)
जिले के आधा दर्जन कालेजों में ग्रेजुएशन के लिए 3320 सीटें, जल्द जारी होगा शेड्यूल
जिले के आधा दर्जन कालेजों में ग्रेजुएशन के लिए 3320 सीटें, जल्द जारी होगा शेड्यूल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए शेड्यूल जारी किया जा सकता है। उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक द्वारा पत्र जारी कर नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 को ध्यान में रखते हुए कालेजों में कार्यरत टीचिग व नॉन टीचिग स्टाफ को आगामी 4 अगस्त से कालेजों में आने के निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा विभाग द्वारा सभी कालेजों से कोर्स फीस, कोर्स के अनुसार सीट, इंफ्रास्ट्रकचर इत्यादि की जानकारी भी ले ली गई हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत जल्द दाखिलों का शेड्यूल जारी हो जाएगा। शेड्यूल जारी होते ही कालेजों में दाखिलों की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। प्रक्रिया शुरू होने से कालेजों में दाखिला लेने की इंतजार में बैठे हजारों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। दादरी जिले में स्थित आधा दर्जन कालेजों में 3320 सीटों पर दाखिला होना हैं।

गौरतलब है कि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा पिछले दो वर्षो से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही विद्यार्थियों को कालेजों में दाखिला दिया जा रहा है। पिछले वर्ष कालेजों में दाखिलों की प्रक्रिया 29 जून से ही शुरू हो गई थी। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। हालांकि भारत सरकार द्वारा अनलॉक फेज तीन के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार 31 अगस्त तक कालेज बंद रहेंगे। ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग दाखिलों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शेड्यूल जल्द जारी कर सकता है। ताकि स्थिति सामान्य होने तक दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद कालेजों में ऑफलाइन कक्षाएं भी शुरू हो सकें। विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार स्थिति सामान्य होने तक कालेजों में कार्यरत प्राध्यापक टाइम टेबल के अनुसार ऑनलाइन लेक्चर देंगे। जिले में छह कालेजों में होने हैं दाखिले

जिले में वर्तमान में छह कालेज हैं। जिनमें दादरी का जनता पीजी कालेज, एपीजे कन्या पीजी कालेज, राजकीय महाविद्यालय बौंद कलां, महिला महाविद्यालय झोझू कलां, राजकीय कन्या कालेज बाढड़ा, राजकीय महाविद्यालय मांढी हरिया शामिल हैं। इन कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों की 3320 सीटों पर दाखिले होने हैं। कालेज अनुसार स्नातक सीटों का विवरण जनता महाविद्यालय चरखी दादरी

बीए : 560

बीकॉम : 160

बीएससी नान मेडिकल : 160

बीएससी मेडिकल : 80

बीएससी नान मेडिकल सेल्फ फाइनेंस : 80

बीएससी नान मेडिकल विद कंप्यूटर साइंस सेल्फ फाइनेंस : 80 एपीजे कन्या महाविद्यालय चरखी दादरी

बीए : 400

बीएससी नान मेडिकल : 80

बीकाम : 80 राजकीय महाविद्यालय बौंद कलां

बीए : 240

बीकॉम : 80 महिला महाविद्यालय झोझू कलां

बीए : 480

बीएससी नान मेडिकल : 160

बीकाम : 80 राजकीय कन्या महाविद्यालय बाढड़ा

बीए : 260

बीएससी नान मेडिकल : 100

बीकाम : 80 राजकीय महाविद्यालय मांढी हरिया

बीए : 80

बीकाम : 80 12वीं के नतीजे हो चुके घोषित

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के दौरान ही सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद हजारों की संख्या में विद्यार्थी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए इंतजार करते हैं। लेकिन इस बार विद्यार्थियों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते कुछ विद्यार्थी तो प्रदेश से बाहर स्थित दूसरे विश्वविद्यालयों में भी दाखिला लेने की तैयारी कर रहे हैं। भेज दी गई जानकारी : डा. नीरज

दादरी जनता पीजी कालेज में दाखिलों के नोडल अधिकारी डा. नीरज गर्ग ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा मांगी गई जानकारियां भेज दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही दाखिलों का शेड्यूल जारी होने की उम्मीद हैं।

chat bot
आपका साथी