31 को बाढड़ा व लोहारू ब्लाक का होगा सम्मेलन

जागरण संवाददाता, भिवानी : ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की जिला स्तरीय बैठक दलबीर, सुरेश कु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Dec 2017 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 18 Dec 2017 03:02 AM (IST)
31 को बाढड़ा व लोहारू ब्लाक का होगा सम्मेलन
31 को बाढड़ा व लोहारू ब्लाक का होगा सम्मेलन

जागरण संवाददाता, भिवानी :

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की जिला स्तरीय बैठक दलबीर, सुरेश कुमार व सुरेश बाढ़डा की संयुक्त अध्यक्षता में रविवार को सीटू कार्यालय में हुई। इसका संचालन यूनियन के जिला संयोजक राममेहर ने किया। बैठक में 31 दिसंबर को बाढ़डा और लोहारू ब्लॉक का सम्मेलन करने का निर्णय लिया तथा 7 जनवरी को बवानीखेड़ा और भिवानी ब्लॉक की मी¨टग करने तथा कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए 28 जनवरी को जिला स्तरीय प्रदर्शन की घोषणा की। बैठक को ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के संयोजक विनोद कुमार ने बताया कि विभाग ने कर्मचारियों को सरकारी खजाने से काम के सभी औजार देने, पीएफ और इएसआई कि सुविधा देने, मानदेय में बढ़ोतरी करने तथा सरकारी कर्मचारी बनाये जाने के लिए विभाग की आश्वासन दिया है। जो ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की एकता की जीत है। मी¨टग में योजना बनाते हुए तय किया है कि सफाई कर्मचारियों को पक्का कर्मचारी माना जाए। जब तक पक्का कर्मचारी न माना जाए तब तक न्यूनतम वेतन 18000 रुपये लागू हो। सफाई के औजारों का पैसा कर्मचारियों के खाते में डाला जाए, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन लागू।

chat bot
आपका साथी