राहत : किसानों के खातों में पहुंची गेहूं की 18 करोड़ की भुगतान राशि

बाढड़ा अनाज मंडी व बेरला कादमा खरीद केंद्रों पर पिछले 25 दिन से ख

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 07:52 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 07:52 AM (IST)
राहत : किसानों के खातों में पहुंची गेहूं की 18 करोड़ की भुगतान राशि
राहत : किसानों के खातों में पहुंची गेहूं की 18 करोड़ की भुगतान राशि

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : बाढड़ा अनाज मंडी व बेरला, कादमा खरीद केंद्रों पर पिछले 25 दिन से खरीदे गए गेहूं की भुगतान राशि आने पर किसानों ने राहत की सांस ली है। वेयरहाउस खरीद एजेंसी ने बाढड़ा के अलावा कादमा व बेरला खरीद केंद्रों से गेहूं की फसल का उठान करवाकर लगभग 90 हजार क्विंटल गेहूं की 18 करोड़ की राशि का किसानों के खातों में सीधा भुगतान कर दिया है। लगभग दो लाख क्विंटल गेहूं में से दो तिहाई हिस्से का उठान व भुगतान शेष है।

कस्बा बाढड़ा स्थित अनाज मंडी, कादमा, बेरला खरीद केंद्रों पर 4 से 27 अप्रैल अब तक दो लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं की खरीद हो चुकी है। लेकिन समय पर उठान व भुगतान न होने से मंडी व खरीद केंद्र गेहूं से अटे पड़े थे। पिछले सप्ताह कृषि मंत्री जेपी दलाल ने स्वयं मंडी पहुंच कर उठान में ढिलाई पर स्थानीय अधिकारियों को उठान में तेजी लाने के आदेश दिए थे। पूर्व विधायक सुखविद्र मांढी ने भी सीएम मनोहर लाल के ओएसडी भूपेश्वर दयाल को सारी स्थिति से अवगत करवाया था। उसके बाद प्रशासन ने बाढड़ा मंडी के 50 हजार क्विंटल तथा कादमा व बेरला के 20-20 हजार क्विंटल गेहूं का भुगतान पंजीकृत किसानों के खातों में किया गया है। गेहूं भुगतान शुरुआत होने से किसानों ने कुछ राहत की सांस तो ली है लेकिन अभी भी तीन केंद्रों पर रखा लगभग सवा लाख क्विंटल का उठान व भुगतान अभी भी बाकी है। जल्द होगा भुगतान

वेयरहाउस खरीद एजेंसी प्रभारी अधिकारी गुरू प्रकाश ने बताया मंडी में से मापतोल कर वेयर हाउसों में भेजे गए लगभग 50 हजार क्विटल गेहूं का भुगतान करवा दिया गया है। अब दो दिन अवकाश के दौरान पर्याप्त मात्रा में गेहूं उठाया जा रहा है। जिससे जल्द ही बकाया भुगतान भी करवा दिया जाएगा। बारदाने की कमी के कारण उठान ठप

कस्बे की अनाज मंडी व ग्रामीण खरीद केंद्रों पर पिछले दो दिन से बारदाने की भारी किल्लत आने से उठान कार्य ठप हो गया है। आढ़तियों ने बताया कि उन्होंने पिछले सप्ताह ही खरीद एजेंसियों को सारी स्थिति से अवगत करवा दिया था। आढ़तियों व किसान संगठनों ने जिला प्रशासन से मंडियों में समुचित व्यवस्था करवा कर गेहूं उठान करवाने व किसानों को उनकी फसल का भुगतान करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी