भिवानी विधानसभा से तीन कवरिग सहित 18 प्रत्याशियों ने किए नामांकन पत्र दाखिल

विधानसभा चुनाव-2019 के लिए भिवानी विधानसभा क्षेत्र से चार अक्टूबर को 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 02:02 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:22 AM (IST)
भिवानी विधानसभा से तीन कवरिग सहित 18 प्रत्याशियों ने किए नामांकन पत्र दाखिल
भिवानी विधानसभा से तीन कवरिग सहित 18 प्रत्याशियों ने किए नामांकन पत्र दाखिल

जागरण संवाददाता, भिवानी : विधानसभा चुनाव-2019 के लिए भिवानी विधानसभा क्षेत्र से चार अक्टूबर को 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिनमें तीन प्रत्याशी कवरिग हैं। इससे पहले सात प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करवा चुके हैं। इस प्रकार भिवानी विधानसभा क्षेत्र से 25 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है।

भिवानी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम सतीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चार अक्टूबर को राजेंद्र सिंह यादव ने स्वराज इंडिया पार्टी से, जयभगवान ने आजाद प्रत्याशी, नरेंद्र कुमार शर्मा ने आजाद उम्मीदवार, दिनेश कुमार ने आजाद, जगत सिंह विकास इंडिया पार्टी, सुरेशचंद ने पीपुल पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से, शिव शंकर भारद्वाज ने जन नायक जनता पार्टी से तथा उनकी पत्नी कमला भारद्वाज ने कवरिग के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिला किया।

इसके अतिरिक्त अनिल कुमार ने इंडियन नेशनल लोकदल, अमर सिंह ने कांग्रेस पार्टी और संदीप ने कवरिग के तौर पर, पवन कुमार ने बहुजन मुक्ति पार्टी से, नीरज कुमार ने निर्दलीय, कुलवीर सिंह ने आम आदमी पार्टी से व कुलदीप सिंह ने आम आदमी पार्टी से ही कवरिग, पंकज तायल ने निर्दलीय, सतीश कुमार ने निर्दलीय तथा नरेंद्र आर्य सर्वहित पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। बवानीखेड़ा में 20 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 23 नामांकन पत्र

बवानीखेड़ा आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से चार अक्टूबर को 20 प्रत्याशियों ने 23 नामांकन पत्र दाखिल किए। इससे पहले पांच प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करवा चुके हैं। बिशंभर सिंह ने आज फिर से एक अपने नाम से व एक नामांकन पत्र अपनी पत्नी सीमा देवी के नाम से नामांकन पत्र दाखिल किया। इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से रामकिशन ने दो अपने नाम से तथा एक अपने बेटे विकास के नाम से नामांकन पत्र दाखिल किया है।

बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांव जमालपुर निवासी रत्नलाल ने निर्दलीय, गांव सिपर निवासी रामकिशन ने इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से अपने दो नामांकन तथा अपने पुत्र विकास का नामांकन कवरिग प्रत्याशी के तौर पर भरा है। इसी प्रकार गांव भाटोल निवासी सूरज ने भाजपा से, गांव खरक निवासी बिशंभर सिंह ने भाजपा व अपनी पत्नी सीमा देवी का कवरिग के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है।

उन्होंने बताया कि गांव बड़सी निवासी बलवान सिंह छाछिया ने निर्दलीय, गांव पुर निवासी रामतिलक ने भारतीय सर्वोदय पार्टी, गांव जाटू लोहारी से लखीराम ने जनता पार्टी से, गांव जमालपुर निवासी विनोद कुमार ने राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी से, मिलकपुर निवासी अंजू ने निर्दलीय उम्मीदवार, गांव प्रह्लादगढ़ निवासी सूर्यप्रकाश ने निर्दलीय, गांव छपार निवासी बीर सिंह ने निर्दलीय, मकान नंबर 442/1, वार्ड नंबर पांच, विद्या नगर निवासी धर्म देवी ने इंडियन नेशनल लोकदल से और इसी निवास स्थान से रीटा पत्नी जयंत नाथ ने निर्दलीय, गांव खरक कलां निवासी सविता नंदा ने आम आदमी पार्टी से, गांव मुंढ़ाल खुर्द निवासी मुकेश ने निर्दलीय, गांव तिगड़ाना निवासी रामसिंह वैद ने जन नायक जनता पार्टी से, गांव धनाना निवासी जितेंद्र ने सर्वहित पार्टी से तथा गांव चांग निवासी सुरेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

chat bot
आपका साथी