मेडिकल कैंप में 502 बच्चों का किया चेकअप

जागरण संवाददाता, भिवानी: दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए हरियाणा शिक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 01:01 AM (IST)
मेडिकल कैंप में 502 बच्चों का किया चेकअप
मेडिकल कैंप में 502 बच्चों का किया चेकअप

जागरण संवाददाता, भिवानी: दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग के समावेशित शिक्षा के अन्तर्गत चौधरी बंसीलाल सरकारी अस्पताल में 17 से 21 जुलाई तक आयोजित मेडिकल कैंप का शुक्रवार को समापन हो गया। जिला सहायक समन्वयक परियोजना संयोजक जयप्रकाश श्योराण ने बताया कि पांच दिवसीय मेडिकल कैंप में 502 बच्चों का चेकअप किया गया। कैंप के दौरान 30 दिव्यांग बच्चों के रेलवे पास, 15 बच्चों के बस पास, 350 बच्चों के मेडिकल प्रमाण पत्र बनाए गए। उन्होंने बताया कि यह कैंप सत्र 2017-18 का लगाया गया है। यह वर्ष में एक बार लगाया जाता है। इन बच्चों को खाना-पीना व किराया की सुविधा सहित कैंप का समापन किया गया। जिला परियोजना संयोजक अजीत ¨सह श्योराण ने निरीक्षण कर सभी टीम को धन्यवाद दिया। एबीआरसी भारत यादव ने बताया कि इन बच्चों के मेडिकल प्रमाण पत्र व अन्य सहायक उपकरण सम्बंधित 10 ब्लाक के विशेष अध्यापकों के माध्यम से अभिभावकों के पास भेज दिए जाएंगे। इस अवसर पर एबीआरसी बिजेंद्र, विशेष अध्यापक विजय शर्मा, प्रदीप, प्रवीण ऊषा, अजय, मा. अमित व योगेश समेत अनेक लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी