कंपकंपा देने वाली ठंड से परेशानी

संवाद सूत्र, चांग: रविवार को तेज धूप निकलने के बाद सोमवार को फिर लोगों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 07:37 PM (IST)
कंपकंपा देने वाली ठंड से परेशानी
कंपकंपा देने वाली ठंड से परेशानी

संवाद सूत्र, चांग: रविवार को तेज धूप निकलने के बाद सोमवार को फिर लोगों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से का सामना करना पड़ा। सोमवार को फिर पिछले दिनों की तरह सुबह शीत लहरों ने वातावरण को अपनी चपेट में ले लिया जिस कारण सोमवार को फिर कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। शीत लहरों व कोहरे के कारण शुक्रवार को दिन पिछले दिनों की अपेक्षाकृत काफी ठंडा रहा। ठंड बढ़ने से अधिकतर लोग घरों में कैद होकर रह गए जिससे आम आदमी का जीवन थम सा गया। मौसम की यह अब तक की कड़ाके की ठंड मानी जा रही है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी अधिक ठंड पडे़गी। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी व गिरते पारे से प्रतिदिन पारा गिरता जा रहा है। ठंड जहां गेहूं की खेती के लिए वरदान साबित हो रही है, वहीं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए बढ़ती ठंड अभिशाप साबित हो रही है।

दिनेश प्रधान, देवेन्द्र कालड़ा, इंद्रजीत ठेकेदार, जयभगवान भानू, सतबीर शेखावत ने बताया कि बढ़ती ठंड के कारण बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ने लगे हैं। रविवार को तेज धूप के बाद सोमवार को एक बार फिर शीत लहर के कहर से क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त नजर आया। जिस कारण दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर अलाव जला कर हाथ पैर सेंकते नजर आए। सरकारी तथा निजी स्कूलों के बच्चे भयंकर ठंड के बीच स्कूल वाहनों से दूर दराज के क्षेत्र से पढ़ने के लिए पहुंचे। कड़ाके की ठंड के कारण खांसी, जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

chat bot
आपका साथी