दिल्ली की कार से दादरी में छीनी कार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : क्षेत्र में पुलिस के नाम से पूरी तरह बेखौफ हो चुके लुटेरों ने बुधवार

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST)
दिल्ली की कार से दादरी में छीनी कार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

क्षेत्र में पुलिस के नाम से पूरी तरह बेखौफ हो चुके लुटेरों ने बुधवार रात शहर के दिल्ली बाईपास के समीप कार सवार एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी गाड़ी, पर्स व मोबाइल छीन लिए। पीड़ित के मुताबिक अपराधियों ने जिस कार से लूट की घटना को अंजाम दिया वह दिल्ली की है।

पीड़ित विक्की ने बताया कि लुटेरों की कार में पीले रंग की प्लेट पर डीएल 1-1950 लिखा हुआ था। हलांकि इस संबंध में पुलिस का मानना है कि हटैक्सी के रूप में चलने वाली कार भी लुटेरों द्वारा चोरी या लूटी गई होगी।

पीड़ित के मुताबिक वह किसी तरह गांव सांवड़ के समीप चलती गाड़ी से कूदने में कामयाब रहा। इस संबंध में सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सफेद रंग की थी कार, ओवरटेक कर रोका

स्थानीय प्रेमनगर कॉलोनी निवासी विक्की बुधवार रात करीब 10 बजे अपनी रिट्ज कार लेकर दिल्ली रोड बाईपास के समीप पहुंचा ही था कि अचानक एक सफेद रंग की गाड़ी ने उसे ओवरटेक करते हुए रूकवा लिया। उसके कार रोकते ही दूसरी कार में से उतरे चार युवकों ने उसे पकड़ लिया तथा मारपीट करते हुए अपनी गाड़ी में डाल दिया। इस दौरान एक युवक उसकी कार चलाने लगा। बाद में तीनों युवक उसके साथ मारपीट करते हुए उसे गांव सांवड़ में खेतों की तरफ ले गए। इस बीच उक्त युवकों ने उसका पर्स व मोबाइल भी छीन लिया था।

किसी तरह कार से कूदा पीड़ित

गांव सांवड़ में एक ईट भट्टे के पास कार की गति धीमी होते ही वह एक लुटेरे को धक्का मारकर कार से कूद गया तथा भट्ठे की तरफ भाग निकला। उसे भागते देख पहले तो उक्त युवकों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दूरी बनने पर वे कार सहित मौके से फरार हो गए। बाद में उसने भट्ठे पर पहुंचकर एक श्रमिक को घटना के बारे में बताते हुए उससे फोन मांगा।

मौके पर पहुंचा भाई

श्रमिक के फोन से ही उसने अपने भाई को फोन कर घटना से अवगत करवाया। जिसके बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे तथा उसे लेकर दादरी सिटी पुलिस को घटना की शिकायत दर्ज करवाई।

वर्जन

शिकायत मिलते ही पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही लुटेरे पुलिस की पकड़ में होंगे।

-भूदेव प्रसाद, थाना प्रभारी।

chat bot
आपका साथी