जीवन में सामाजिक व अध्यात्मिक विचारों का मेल जरूरी : बीके कीर्ति

फोटो 28 बीड्ब्ल्यूएन 01 जागरण संवाददाता, भिवानी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की शाखा गोशाला मार्केट

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 12:19 AM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 12:19 AM (IST)
जीवन में सामाजिक व अध्यात्मिक विचारों का मेल जरूरी : बीके कीर्ति

फोटो 28 बीड्ब्ल्यूएन 01

जागरण संवाददाता, भिवानी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की शाखा गोशाला मार्केट में साप्ताहिक मंथन कार्यक्रम में बीके कीर्ति ने कहा कि मानव जीवन में सामाजिक और अध्यात्मिक विचारों का मेल जरूरी है। खुद को किसी भी सकारात्मक या रचनात्मक दिशा में ले जाना हमारी सोच व दृष्टिकोण पर निर्भर करता है। जीवन का महत्व और भी बढ़ जाता है जब अध्यात्मिक नजरिये से समाज को एक अच्छी समझ देने के कार्यों में भूमिका सौहार्द पूर्ण हो। हर व्यक्ति समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। समाज को देने के लिए हमारे पास बहुत कुछ है अगर कोई किसी को जीवन दे नहीं सकता तो उसे जीवन लेने का भी अधिकार नहीं है। इससे मनुष्य की मानसिकता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। कार्यक्रम में युवा व्यापारी राजेश यादव ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन को अध्यात्म की और लगाए तो एक अदभुत आनंद की अनुभूति होगी। मेरा अपना ये मानना है की राजयोग से मनुष्य की कार्यक्षमता भी बढ़ जाती हैं। इच्छाएं आशाएं व अपेक्षाएं कम हो जाती हैं। निराशा कम हो जाती है और अधिक सफलता मिलती है। आंत्रिक शक्तियों का विकास होने के कारण व्यक्ति जीवन को खेल की तरह खेलने लगता है। जीवन सरलता व महान विचारों का भंडार बन जाता है। राजयोग की सबसे बड़ी उपलब्धि है संतुष्टता और जहां संतुष्टता है वहां संपन्नता है। इस अवसर पर बीके कामरा, बीके ¨हदराज, बीके मुकेश, बीके लालचंद, बीके कालूराम तथा मीडिया प्रभारी बीके धर्मबीर सहित अनेक अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी