जिला स्तरीय प्रतियोगिता में केएम स्कूल की युक्ता गोदारा ने मारी बाजी

संवाददाता, भिवानी : हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड पंचकूला (हरकोफैड) की ओर से शनिवार को य

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 01:01 AM (IST)
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में केएम स्कूल की युक्ता गोदारा ने मारी बाजी

संवाददाता, भिवानी : हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड पंचकूला (हरकोफैड) की ओर से शनिवार को यहां टीआईटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बेहतर जीवन के लिए सहकारिताएं विषय पर जिला स्तरीय सहकारी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरको बैंक के उपमहाप्रबंधक नरेश तंवर थे व अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य डॉ.डीपी कौशिक ने की। कार्यक्रम का संचालन हरकोफेड के शिक्षा अनुदेशक ईश्वर ¨सह ने किया। प्रतियोगिता में जिले के एक दर्जन के लगभग स्कूलों ने भाग लिया। इसमें प्रथम पुरस्कार केएम पब्लिक स्कूल की कुमारी युक्ता गोदारा, द्वितीय पुरस्कार टीआइटी स्कूल के छात्र साहिल व तृतीय पुरस्कार उत्तमीबाई स्कूल की छात्रा मुस्कान ने प्राप्त किया। दो सांत्वना पुरस्कार वैश्य मॉडल स्कूल के छात्र सुमित प्रकाश व पब्लिक स्कूल बाल भवन की छात्रा निवा परमार को दिए गए। हरकोफैड की तरफ से विजेता छात्रों को नगद राशि, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा अनुदेश ईश्वर ¨सह ने हरकोफेड की गतिविधियों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे हर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लें। कार्यक्रम में डीजीएम नरेश तंवर ने कहा कि सहकारिता के बिना समाज एवं देश का सामाजिक व आर्थिक विकास असंभव है। सहकारिता ने बिचौलियों के शोषण से किसान व मजदूरों को बचाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी उन्मूलन का सबसे बड़ा साधन सहकारिता है। सहकारिता के माध्यम से लाखों लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त किए हुए हैं। आज के समय में बेरोजगार युवा सरकारी नौकरियों की तरफ भाग रहे हैं, उनको स्वावलंबी बनाने में सहकारिता ही अहम भूमिका अदा कर सकती है। समाज का कोई भी क्षेत्र सहकारिता से अछूता नहीं है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.डीपी कौशिक ने कार्यक्रम के लिए हरकोफैड का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सहकारिता के बिना देश की उन्नति असंभव है। इस अवसर पर स्कूल के प्रवक्ता लक्ष्मण गौड़, दिनेश शर्मा, डॉ.संजय मुदगिल ने विशेष भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी