नशे के कारण युवाओं का भविष्य खतरे में : अजय

संवाद सूत्र, झोझू कलां : कस्बा झोझू कलां स्थित राजीव गाधी खेल परिसर में नया सवेरा संगठन के माध्यम

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 07:55 PM (IST)
नशे के कारण युवाओं का भविष्य खतरे में : अजय

संवाद सूत्र, झोझू कलां :

कस्बा झोझू कलां स्थित राजीव गाधी खेल परिसर में नया सवेरा संगठन के माध्यम से नशा मुक्त हो मेरा गांव विषय पर बुधवार को युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद अजय झोझू व मित्र सैन आर्य तथा अध्यक्षता झोझू के सरपंच दलबीर गाधी ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज नशे के कारण युवाओं का भविष्य खतरे में है। हमें गाव स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाना चाहिए। मित्र सैन ने कहा कि देश का युवा एक ओर तो अनेकों शोध करके भारत को विश्व का सिरमौर बनाना चाहता है वहीं दूसरी ओर अनेकों युवा नशे में लिप्त होकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। हमें नशा मुक्त हो मेरा गाव के रूप में अभियान चलाना चाहिए ताकि अनेकों युवा नशे से बच सके। सरपंच दलबीर गाधी ने कहा कि हमे ग्राम सभाओं व विद्यालयों के माध्यम से प्रचार करना चाहिए। इस दौरान महंत चरण दास ने कहा कि हम साधु संतों को भी इस पुनित कार्य में सहभागिता निभानी चाहिए व अधिक से अधिक नशा मुक्ति का प्रचार प्रसार करना चाहिए। ताकि युवाओं को हर प्रकार के नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिले। इस अवसर पर नितेश गुडाना, सतेंद्र गुडाना, अमरजीत झोझू, संकेत गुडाना, जितेंद्र गुडाना का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी