पहाड़ी क्षेत्र में 21 सौ पौधे लगाएगी केडन इफ्रा कंपनी

संवाद सहयोगी, बाढड़ा: देश व प्रदेश को हरा भरा बनाने में जुटे दैनिक जागरण के अभियान में शामिल होते

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 07:28 PM (IST)
पहाड़ी क्षेत्र में 21 सौ पौधे लगाएगी केडन इफ्रा कंपनी

संवाद सहयोगी, बाढड़ा:

देश व प्रदेश को हरा भरा बनाने में जुटे दैनिक जागरण के अभियान में शामिल होते हुए केडन इंफ्रा व खनन कंपनी रामलवास के पहाड़ी क्षेत्र में 21 सौ पौधे लगाकर इनका संरक्षण करेगी। यह बात कंपनी के निदेशक अमरजीत सिंह ढिल्लों व योगेश स्याहवड़ा ने अरावली क्षेत्र में पौधा रोपण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पौधरोपण कर हम अपने उज्जावल भविष्य की तरफ कदम बढ़ाते है। पेड़ मानव जीवन का अभिन्न मित्र है। यह केवल छाया व लकड़ी नहीं देता बल्कि हमें फल फूल व अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाता है। मानव जीवन केवल कृत्रिम तौर के साधनों से नही बल्कि हवा, जल सहित प्राकृतिक संसाधनों से संभव है। तेज गर्मी व तेज सर्दी के अलावा बार-बार आ रही बाढ़, अकाल सूखे जैसे हालात के लिए पर्यावरण का असंतुलन जिम्मेवार है। जल, जंगल, पहाड़ पेड़, पौधों को सुरक्षित व संरक्षित रख कर हम अपने जीवन को रोग मुक्त व स्वस्थ रख सकते है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास के खाली क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के अलावा पुराने पेड़ पौधों की रक्षा करनी चाहिए। अभियान के तहत बुधवार को पहाड़ी क्षेत्र में पाच सौ से अधिक पौधे लगाए गए। इसमें आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों का भी सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी