पीछा करती रह गई पुलिस की 14 टीमें, दो गांवों में फाय¨रग कर फरार हुए पशु चोर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमें, करीब दो दर्जन गाड़ियां, ग्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 12:33 AM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 12:33 AM (IST)
पीछा करती रह गई पुलिस की 14 टीमें, दो गांवों में फाय¨रग कर फरार हुए पशु चोर
पीछा करती रह गई पुलिस की 14 टीमें, दो गांवों में फाय¨रग कर फरार हुए पशु चोर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमें, करीब दो दर्जन गाड़ियां, ग्रामीणों के ठीकरी पहरे को धत्ता बताते हुए पशु चोर गिरोह के सदस्य शनिवार रात गांव बलाली व चांगरोड में फाय¨रग करते हुए फरार हो गए। इस दौरान एक ग्रामीण को गोली के छर्रे भी लगे है। निजी अस्पताल में उसका उपचार करवाया गया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गहरा रोष बना हुआ है।

दादरी जिले के विभिन्न गांवो में गत एक वर्ष से अधिक समय से रोजाना पशु चोरी ही घटनाएं हो रही है। चोर पशु बाड़ों, घर के आगे बंधी भैंसों को पल भर में चोरी कर ले जाते है। कई गांवों में ग्रामीणों ने चोरों का पीछा करने का भी प्रयास किया लेकिन चोर उन पर पथराव करते हुए भाग निकलते है। दादरी जिले के गांव बलाली में गत एक वर्ष के दौरान तीन दर्जन से अधिक भैंस चोरी की घटनाएं हो चुकी है।

शनिवार रात चोरों ने गांव सांजरवास निवासी शुभाचंद की एक लाख रुपये कीमत की भैंस चोरी कर ली। इसी तरह गांव कादमा में भी एक किसान की तीन भैंस चोरी कर ली। भैंस चोरों के ग्रामीण क्षेत्रों में घुसे होने का पता चलते ही पुलिस की 14 टीमें उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुट गई। लेकिन कई घंटों के प्रयासों के बाद भी पशु चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। रोकने पर चलाई गोली

पशु चोरी की वारदातें रोकने के लिए गांव बलाली में ठीकरी पहरा दे रहे ग्रामीणों को रात एक बजे के बाद बधवाना मोड़ की तरफ से एक तेज रफ्तार टाटा 407 गाड़ी गांव में आती दिखाई दी। ग्रामीणों ने टाटा गाड़ी को रोकने के लिए इशारा किया लेकिन चालक ने वाहन की गति और ज्यादा बढ़ा दी। इस दौरान एक ग्रामीण बलजीत ने कुर्सी उठाकर टाटा गाड़ी की तरफ फेंकी तो उसमें बैठे एक व्यक्ति ने बलजीत पर फायर कर दिया। गोली का छर्रा बलजीत के पेट के नीचे के हिस्से में लगा। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। अन्य ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना सरपंच व अन्य ग्रामीणों को दी। घटना के कुछ समय बाद ही चोरों का पीछा करते हुए पुलिस की कई गाड़ियां वहां पहुंची तथा ग्रामीणों से बात कर पीछा जारी रखा। चांगरोड में किए तीन फायर

गांव बलाली से निकलने के बाद पशु चोरों ने अपनी गाड़ी गांव चांगरोड की तरफ बढ़ा दी। जिस पर पुलिस ने वहां के सरपंच व अन्य ग्रामीणों से संपर्क कर मार्ग अवरूद्ध कर चोरों की गाड़ी को रोकने के लिए कहा। जिस पर ठीकरी पहरा दे रहे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्राली अड़ाकर मुख्य गली के मार्ग को बंद कर दिया। यहां भी पशु चोरों ने रूकने के बजाय एक तंग गली में अपना वाहन घुसा दिया। इस दौरान कई जगह उनका वाहन फंसा भी लेकिन वे भाग निकलने में कामयाब हो गए। गांव के जोहड़ के समीप ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख उन्होंने तीन फायर भी किए। इस दौरान गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। इसके बाद पशु चोर यहां से भी फरार हो गए तथा गांव बलाली के नहर किनारे के रास्ते से तेज गति से फरार होने का प्रयास किया। इसका पता लगते ही ग्रामीणों ने भी अपनी गाड़ियां उनके पीछे दौड़ाई लेकिन वे कलियाणा की तरफ से होकर आंखों से ओझल हो गए। कलियाणा के बाद ग्रामीणों को उनका कोई सुराग नहीं लगा। लगातार चोरी हो रहे पशु

गांव बलाली के सरपंच अमित कुमार व पूर्व चेयरमैन प्रीतम ¨सह ने बताया कि उनके गांव से लगातार पशु चोरी हो रहे है। पुलिस में दर्जनों शिकायत करने के बावजूद अभी तक चोरों को काबू नहीं किया जा सका है। जिसके चलते गांव में दो मुख्य मार्गों पर ठीकरी पहरा लगाया जाता है। प्रत्येक ठीकरी पर चार-चार ग्रामीण मौजूद रहते है।

एक माह से लगाया ठीकरी पहरा

गांव चांगरोड के सरपंच सुंदर ¨सह ने बताया कि एक माह से गांव में ठीकरी पहरा दिया जा रहा है। रात्रि में पुलिस की सूचना मिलने के तुरंत बाद मुख्य मार्गों को अवरूद्ध कर दिया गया था। लेकिन पशु चोर तंग गलियों में से गाड़ी को निकाल ले गए। एक स्थान पर ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फाय¨रग कर दी। गनीमत रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी। सरपंच ने कहा कि यदि पुलिस समय पर मौके पर पहुंच जाती तो शायद चोर पकड़े जाते। 14 टीमें कर रही थी पीछा

पशु चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर शनिवार रात डीएसपी सहित पुलिस की 14 टीमें करीब 20 वाहनों में चोरों का पीछा कर रही थी। इनमें दादरी सदर थाना प्रभारी, स्पेशल टीम, सीआईए, बौंद पुलिस थाना, बाढ़डा पुलिस थाना, झोझू कला चौकी, आदमपुर पुलिस चौकी, अचीना ताल चौकी, डीएसपी बाढ़डा, पेट्रो¨लग की टीम, लाइन में तैनात कर्मचारियों के अलावा पीसीआर पशु चोरों के पीछे लगी हुई थी। जिला पुलिस का बड़े अमले की चारों तरफ की घेराबंदी व लगातार पीछा करने के बावजूद पशु चोर आसानी से फाय¨रग करते हुए फरार हो गए। गंभीरता से प्रयास जारी: शमशेर

स्पेशल टीम इंचार्ज शमशेर ¨सह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर सभी टीमें पशु चोरों को पकड़ने का गंभीरता से प्रयास कर रही थी लेकिन वे गांवों के कच्चे रास्तों, अप्रोच मार्गों से भागने में कामयाब हो गए। नहीं आई कोई शिकायत

पुलिस प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि पशु चोरों की फाय¨रग में किसी के घायल होने की फिलहाल कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं आई है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी