गोशाला में भूख, प्यास से मर रही गायें

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गंाव भागेश्वरी स्थित गोशाला में गायों की दयनीय हालत व भूख-प्यास से म

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 01:00 AM (IST)
गोशाला में भूख, प्यास से मर रही गायें

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

गंाव भागेश्वरी स्थित गोशाला में गायों की दयनीय हालत व भूख-प्यास से मरने के आरोपों को लेकर गांव रानीला व पिलाना की पंचायत ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने इस संबंध में बीडीपीओ को जांच के आदेश दिए है। ज्ञापन में पूर्व सरपंच ऋषि साहू, रोशन सिंह, पवन, जोगेंद्र, प्रवीण, मुकेश, राजेश, प्रकाश, धर्मबीर, मुंशीराम, हरिसिंह, हरिराम, कुलदीप, धर्मेद्र, कंवरपाल, राजेश, बहादुर, भूपेंद्र लोहाच, प्रदीप रानीला इत्यादि ने गांव भागेश्वरी स्थित गोशाला का संचालक पिछले कई वर्षो से ग्रामीणों से गोशाला के नाम पर पैसे एकत्रित करता है तथा गायें रोक लेता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गोशाला संचालक न तो गायों के लिए चारे की व्यवस्था करता है तथा न ही पीने के पानी की। जिससे गायें बीमार होकर मर रही है। मृत गायों को भी वह वहीं पर गडढे खोदकर दबा देता है। जिससे यहां व आसपास के क्षेत्र में बदबू व संक्रामक बीमारियां फैल रही है। इस बारे में वे कई बार गोशाला संचालक से बात कर चुके है लेकिन वह इसे अपनी निजी गोशाला बताकर इसी तरह कार्य करने की बात कहता है। उन्होंने कहा कि वे कई बार इस गोशाला की अनियमितताओं के खिलाफ धरना-प्रदर्शन व शिकायतें कर चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि वे स्वयं इस गोशाला का निरीक्षण कर गायों की हालत देखे तथा कार्रवाई करे। एसडीएम ने इस संबंध में बीडीपीओ को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। उन्होंने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है।

chat bot
आपका साथी