श्रीकृष्ण के जीवन से ले प्रेरणा : ब्रहमकुमारी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : श्रीकृष्ण सर्वगुण सम्पन्न, सोलह कला सम्पूर्ण थे। उनकी हर कला विचित्र व

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 11:02 PM (IST)
श्रीकृष्ण के जीवन से ले प्रेरणा : ब्रहमकुमारी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : श्रीकृष्ण सर्वगुण सम्पन्न, सोलह कला सम्पूर्ण थे। उनकी हर कला विचित्र व निराली थी। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा के तत्वावधान में निकाली गई चैतन्य, दिव्य झांकियों के शुभारंभ अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा ने कही। उन्होने कहा कि श्रीकृष्ण सतयुग का पहला राजकुमार होता है उस समय मानवीय मूल्य सभी में विद्यमान होते है। प्रकृति सतों प्रधान होती है। आपस में सहयोग भ्रातृत्व की सहयोग की भावना होती है। उन्होंने आगे कहा कि हमें भी श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा ले मानवीय व नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में धारण कर समाज को भी मूल्य आधारित बनाना चाहिए जिससे ये समूचा विश्व दिव्य गुणों से सम्पन्न बन स्वर्णिम बन जाएगा लेकिन आवश्यकता पहले हमे खुद को मूल्यवान बनाना होगा, यह संभव है इस अवसर पर राधा कृष्ण की चैतन्य झाकियां सजाई गई क्षेत्र के सैंकड़ों नागरिकों ने इसका अवलोकन किया।

chat bot
आपका साथी