झांकी प्रतियोगिता में नन्हें मुन्ने बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, भिवानी : स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित शिशु भारती हाई स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 06:52 PM (IST)
झांकी प्रतियोगिता में नन्हें मुन्ने बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, भिवानी : स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित शिशु भारती हाई स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर एकल झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एलकेजी और यूकेजी कक्षा के 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि एवं निर्णायक कान्ता पोपली और सविता ¨सगला रहे, जबकि अध्यक्षता विद्यालय निदेशिका रेणू गर्ग ने की। अपने संबोधन में सविता ¨सगला ने कहा कि श्रीकृष्ण के विभिन्न रूप देखकर ऐसा लगता है मानो पूरा वृन्दावन यहां उतर आया हो। कान्ता पोपली ने सभी अभिभावकों को सुन्दर सज्जा के लिए बधाई दी। रेणु मिर्ग ने कहा कि विद्यालय प्रबन्धन की कोशिश रहती है कि बच्चों की प्रतिभा को विकसित करने के लिए समय समय पर मंच प्रदान किया जाए। अभिभावकों के ज्ञानवद्धन के लिए कृष्ण प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें सही उतर देने वालों को उपहार स्वरूप तुलसी का पौधा भेंट किया गया। झांकी प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को शील्ड व 1100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए शील्ड व 501 रूपए, तृतीय पुरस्कार के लिए शील्ड व 251 रुपये प्रदान किए गए। कक्षा एलकेजी में प्रथम सुमर, द्वितीय खुशी व तृतीय हर्षिता, कनिष्का, कक्षा यूकेजी में प्रथम उपेन्द्र, द्वितीय करण, तृतीय आदि, भाविका ने स्थान प्राप्त किया। उपस्थित सभी दर्शकों को माखन मिश्री का प्रसाद दिया गया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व अल्पाहार दिया गया। मंच संचालन उपप्राचार्य कर्ण मिर्ग ने किया। सभी अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद प्राचार्य सूरज प्रकाश भाटिया ने किया। प्रबन्धक विनोद मिर्ग ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

chat bot
आपका साथी