शिक्षा बोर्ड कैंपस में दिनदहाड़े चोरी

जागरण संवाददाता, भिवानी : कड़ी सुरक्षा के बीच स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कैंपस में बृहस्पतिव

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 08:48 PM (IST)
शिक्षा बोर्ड कैंपस में दिनदहाड़े चोरी

जागरण संवाददाता, भिवानी : कड़ी सुरक्षा के बीच स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कैंपस में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े चोरों ने बोर्ड में सहायक पद पर कार्यरत राजकुमार के घर को निशाना बना लिया। चोर बड़ी आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर भागने में कामयाब हो गए। इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मौैके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। शिक्षा बोर्ड में सहायक पद पर कार्यरत राजकुमार बोर्ड कैंपस में सी 108 नंबर मकान में रहता है। राजकुमार की पत्नी व बच्चे एक सप्ताह पूर्व मायके गए हुए थे और बृहस्पतिवार को वे खुद बोर्ड कार्यालय में कार्य पर आए हुए थे। शाम को उन्होंने घर में जाकर देखा तो जिस अलमारी में आभूषण रखे हुए थे, वे गायब मिले। कमरे में रखा सामान इधर उधर बिखेरा हुआ था। यह देख राजकुमार के होश उड़ गए और उसने इसकी सूचना तुरंत सिविल लाइन पुलिस को दे दी। राजकुमार का कहना है कि चोरी हुए इन आभूषणों की कीमत लगभग सवा से डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि शिक्षा बोर्ड के मुख्यद्वार पर सुरक्षा के लिए बैरिकेडस लगाए हुए हैं और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की हुई है। दो जगह बैरियर लगाने के अलावा बोर्ड कैंपस में आने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जाती है और उनके नंबर नोट किए जाते हैं। बोर्ड के रिहायशी कैंपस में भी गार्ड लगाए हुए हैं। बोर्ड कार्यालय में आने वाले सभी आगंतुकों को बगैर पास के प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। ऐसे में बोर्ड के सहायक के घर में चोरी होने से सवाल उठना तो लाजिमी है।

ये सामान हुआ चोरी

1. सोने का मंगलसूत्र

2. कानों के सोने के बाले

3. सोने की अंगूठी

4. चांदी की पाजेब

5. चांदी का हार

6. एक सोने का लाकेट।

chat bot
आपका साथी