पुलिस को देख भागे अतिथि

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव शीशवाला के सरकारी स्कूल पर अतिथि अध्यापकों के मुद्दे को लेकर बृ

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 08:17 PM (IST)
पुलिस को देख भागे अतिथि

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

गांव शीशवाला के सरकारी स्कूल पर अतिथि अध्यापकों के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को ताला जड़ने के प्रयासों को पुलिस ने समय से पहले पहुंचकर विफल कर दिया। पुलिस को देखते ही ताला लगाने के लिए एकत्रित हुए ग्रामीण व अतिथि अध्यापक वहां से गायब हो गए। बाद में थाना प्रभारी ने इस संबंध में गांव के सरपंच से बात कर स्कूल पर ताला न जड़ने देने तथा भविष्य में ताला जड़ने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। सरकारी स्कूलों से अतिथि अध्यापकों को हटाने जाने के बाद से प्रदेशभर में स्कूलों पर ताला जड़ने की घटनाएं होती रही है। एक माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते स्कूल बंद होने पर यह कार्रवाई थम गई थी लेकिन स्कूल खुलने के पहले ही दिन बुधवार को ग्रामीणों ने फिर से कई स्कूलों पर ताला जड़कर विरोध जताया था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने अतिथि अध्यापकों के मुद्दे पर स्कूलों पर ताला जड़ने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए तालाबंदी की वीडियोग्राफी करवाने व ताला लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे जिसके चलते पुलिस प्रशासन तालाबंदी को लेकर पूरी तरह से गंभीरता दिखा रही है। बुधवार को क्षेत्र में कई स्थानों पर ताला जड़ने के बाद से स्थानीय पुलिस इसे लेकर पूरी तरह मुस्तैद थी। गांव शीशवाला में तालाबंदी के लिए ग्रामीणों के एकत्रित होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयसिंह व उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही तालाबंदी के लिए एकत्रित लोग मौके से फरार हो गए। इसके बावजूद पुलिस स्कूल की छुट्टी होने तक वहीं डटी रही ताकि पुलिस कर्मियों के जाने के बाद ग्रामीण स्कूल पर ताला न जड़ दे।

chat bot
आपका साथी