शिक्षक न होने पर छात्राएं उतरी सड़क पर, जाम लगाया

संवाद सूत्र, बाढड़ा: गाव काकड़ौली हुकमी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चार प्रवक्तओं व द

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 01:16 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 01:16 AM (IST)
शिक्षक न होने पर छात्राएं उतरी सड़क पर, जाम लगाया

संवाद सूत्र, बाढड़ा: गाव काकड़ौली हुकमी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चार प्रवक्तओं व दो शिक्षकों के लंबे समय से रिक्त पदों पर तुरत नई नियुक्ति की माग को लेकर छात्राओं व अभिभावकों ने शनिवार को मानव श्रृंखला बनाकर गाव के मुख्य बस स्टैड से गुजरने वाले जुई-बाढड़ा सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। दो घटे बाद मौके पर पहुची बीईओ प्रकाश फौगाट व जिला नोडल अधिकारी प्रो. सुरेंद्र श्योराण ने विद्यार्थियों को चार दिन में सभी रिक्त पदों पर स्थाई शिक्षक भेजने के आश्वासन पर ही विद्यार्थियों ने जाम हटाया। गाव काकड़ौली हुकमी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले छह माह से हिदी, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, गणित विषय के प्रवक्ता पद तथा सामाजिक विज्ञान व विज्ञान संकाय के शिक्षक के पद रिक्त होने के कारण शिक्षण कार्य ठप होकर रह गया है। छात्राओं द्वारा द्वारा सरपंच को रिक्त पदों पर नए शिक्षकों की माग पर ग्राम पंचायत ने खंड शिक्षा कार्यालय को दो बार प्रस्ताव भेजा लेकिन बीईओ ने नए प्रवक्ता भेजने तो दूर बल्कि गणित प्राध्यापक को देा दिन पहले ही दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया जिस पर आज छात्राओं के अभिभावकों ने सरपंच विजय फौजी के नेतृत्व में गाव में पंचायत आयोजित की और इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को करने का फैसला किया। लेकिन विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली के रोष स्वरुप पहले विद्यालय के मुख्य द्वार को ताला जड़ दिया और गाव के मुख्य बस स्टैड से गुजरने वाले जुई-बाढड़ा सड़क मार्ग को जाम कर दिया। दो घटे बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुची बीईओ प्रकाश फौगाट व जिला नोडल अधिकारी प्रो. सुरेंद्र श्योराण ने विद्यार्थियों को उनकी सभी शिकायतों को जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षा विभाग के मुख्यालय पर भेजने का आश्वासन दिया तो छात्राओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुच गया। मौके पर मौजूद सरपंच विजय फौजी व बारहवीं कक्षा की प्रीति, किरण, संगीता, सुनीता, कविता रेखा इत्यादि छात्राओं ने बताया कि उनके सारा साल प्रवक्ताओं की कमी बनी रही और विभाग गहरी नींद सोया रहा। जब उन्होंने बीईओ कार्यालय में रिक्त पदों पर तुरत संज्ञान लेने की माग की तो उल्टे उनको ही प्राध्यापकों की कमी का बहाना बना कर बैरग लौटा दिया गया। बीईओ व नोडल अधिकारी प्रो. सुरेंद्र श्योराण ने जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल श्योराण से संपर्क कर छात्राओं की समस्याओं से समाधान के लिए कहा तो उन्होंने उनको सोमवार तक बच्चों को शांति बरतने की अपील करने व जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया पर बीईओ ने छात्राओं की सभी मागों का आगामी तीन दिन में स्थाई समाधान करने का भरोसा दिया तब जाकर छात्राएं व अभिभावकों में सड़क से जाम हटाने पर सहमति बनी। आज के विरोध प्रदर्शन में सरपंच विजय फौजी, पूर्व सरपंच मागेराम, युका अध्यक्ष श्याम शर्मा, बानबीर फौजी, जागेराम, जयसिंह, सुरजभान, वेदप्रकाश श्योराण, जयबीर सिंह, शमशेर सिंह, मागेराम इत्यादि मौजूद थे।

बाक्स :

सर्दी से जूझती रहीं छात्राएं

गाव काकड़ौली हुकमी विद्यालय में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों की माग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन में आज सुबह 9 बजे में स्कूल प्रवेश के बाद सभी छात्राएं प्रार्थना सभा के बाद लगभग दस बजे सड़क पर विरोध के लिए पहुच गई लेकिन शिक्षा विभाग उनकी मागों के समाधान की बजाए उदासीन बना रहा। सड़क जाम होने की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी देशराज, एसआइ सतीश कुमार, सुरजीत सिंह इत्यादि के नेतृत्व में दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुच गए लेकिन मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा होने व विभाग के किसी उच्च अधिकारी के मौके पर न होने के कारण वे भी छात्राओं पर डडा चलाने की बजाए केवल रास्ते खोलने की मन्नतें करते रहे और मामला भिवानी मुख्यालय के पहुचने के बाद बीईओ ने मौके पर पहुचना उचित समझा। इससे छात्राओं व उनके अभिभावकों का गुस्सा भी चरम पर पहुच गया लेकिन रोड जाम में फंसे दैनिक यात्रियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर सड़क को खुलवाया तब जाकर प्रशासन ने राहत की सास ली।

chat bot
आपका साथी