एमसी कॉलोनी में सैनिक की मौत, हत्या की आशंका

By Edited By: Publish:Sun, 07 Sep 2014 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 07 Sep 2014 07:48 PM (IST)
एमसी कॉलोनी में सैनिक की मौत, हत्या की आशंका

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी नगर की एमसी कॉलोनी में शनिवार सुबह एक सैनिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में लाया गया लेकिन सैनिक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रोहतक पीजीआइ या सेना के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की मांग की। देर शाम तक इस संबंध में कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई थी। स्थानीय एमसी कॉलोनी निवासी दर्शना देवी के पति सैनिक बिजेंद्र सिंह की शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय सिटी थाना पुलिस व कोसली क्षेत्र के गांव लाला रोहडाई में बिजेंद्र के परिजनों को दी गई। दर्शना देवी ने पुलिस को बताया कि बिजेंद्र को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई तथा कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। वहीं बिजेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय सिविल अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने दर्शना देवी पर ही हत्या का शक जताते हुए शव का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआइ में चिकित्सकों के पैनल या सेना अस्पताल में करवाने की मांग की। मृतक सैनिक बिजेंद्र के भाई नवल व राजेंद्र ने बताया कि बिजेंद्र व उसकी पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। उनके दो मामले न्यायालय में विचाराधीन भी है। शुक्रवार को पत्नी से विवाद के ही एक मामले में बिजेंद्र की दादरी कोर्ट में तारीख थी। जिसके चलते वह बीकानेर यूनिट से छुट्टी लेकर दादरी आया था। शनिवार शाम ही उसे वापस ड्यूटी के लिए रवाना होना था। उन्होंने बिजेंद्र की हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि उसके चेहरे व शरीर के अन्य कई स्थानों पर चोट के निशान है। उसके हाथ पर एक जगह खून भी लगा हुआ है। उन्होंने इस संबंध में सेना मुख्यालय को भी अवगत करवाते हुए मामले की जांच करवाने की मांग की। देर शाम तक शव दादरी के ही शवगृह में रखा हुआ था।

chat bot
आपका साथी