12 हजार अवैध शराब की बातलें बरामद, एक गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 12:33 AM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 12:33 AM (IST)
12 हजार अवैध शराब की बातलें बरामद, एक गिरफ्तार

पुलिस और सीआइए ने कार्रवाई करते हुए ट्रक जब्त किया

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी सदर, सीआइए व बाढ़डा पुलिस ने बृहस्पतिवार को संयुक्त अभियान चलाते हुए अवैध शराब से भरा एक ट्रक गांव आदमपुर के पास से पकड़ा है। ट्रक में अंग्रेजी, देशी व बीयर की 12 हजार बोतलें है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। बाढ़डा पुलिस को बृहस्पतिवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि शराब से भरा एक ट्रक यहां से गुजरेगा। पुलिस ने तुरंत पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान एक ट्रक तेजी से कच्चे रास्तों से पुलिस जांच को धता बताते हुए निकल गया। इसका पता लगते ही बाढ़डा पुलिस ने दादरी सदर पुलिस को मामले की जानकारी देकर आगे नाके लगाने की बात कही। शराब की बड़ी खेप की सूचना मिलते ही दादरी सीआइए व सदर पुलिस ने गांव आदमपुर व झोझू कलां के बीच नाकेबंदी कर ट्रक को रूकवा लिया। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे वहीं पर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक व शराब से भरे ट्रक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। सदर थाना प्रभारी सतीश देशवाल ने बताया कि ट्रक में 12 हजार एक बोतल अंग्रेजी, देशी व बीयर की बोतलें भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ट्रक चालक की पहचान गांव रिवासा निवासी कुलदीप के रूप में हुई है।

बाक्स :

अवैध शराब गिरोह सक्रिय

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में ट्रक चालक कुलदीप ने बताया कि अवैध शराब के धंधे में एक बहुत बड़ा गिरोह कार्यरत है। गिरोह के अधिकतर सदस्यों को यह पता नहीं होता है कि शराब कहां से आती है तथा कहां पर जानी है। उसे भी गांव हडौदा के समीप ट्रक दिया गया था। उसे यह ट्रक राजस्थान में पहुंचाना था जिसके बाद अन्य चालक इसे लेकर आगे रवाना हो जाता। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में आरोपी से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी