अपडेट : परिवार की इज्जत तार-तार करने पर तुला मुखिया

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 01:00 AM (IST)
अपडेट : परिवार की इज्जत तार-तार करने पर तुला मुखिया

अशोक ढिकाव, भिवानी

भले ही महिलाएं हिमालय की ऊंचाई छू रहीं हों, लेकिन आज भी पुरुष प्रधान समाज में घर के मुखिया के हुकुम के आगे नस्तमस्तक हैं। मुखिया का कहना न मानने पर उन्हे जुल्म का शिकार होना पड़ रहा है। गाव जगरामवास निवासी परिवार का मुखिया पुत्रवधू की इज्जत से खिलवाड़ करने पर तुला है। वह बेटी व परिवार की अन्य महिलाओं को दोस्तों के सामने परोसकर धधा करने के लिए मजबूर कर रहा है। यह सनसनीखेज आरोप बेघर की गई परिवार की छह महिलाओ ने न्याय की गुहार लगाते हुए लगाए है, लेकिन पुलिस व प्रशासन भी महिलाओं को न्याय व सुरक्षा दिलाने की बजाए तमाशा देख रहा है।

गाव जगरामवास निवासी 60 साल की वृद्धा पुत्रवधू सहित परिवार की छह महिलाओं को लेकर न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुची। वृद्धा ने आरोप लगाया कि उसका पति धर्मवीर पुत्रवधू पर गलत नजर रखे हुए है। दो बार उसकी इज्जत से खिलवाड़ करने प्रयास कर चुका है तो अब इतनी हैवानियत पर उतर आया है कि 16 साल की बेटी को भी दोस्तों के सामने परोसने का दबाव डाल रहा है। उसकी इस हैवानियत का विरोध करने पर परिवार की सभी महिलाओं व बच्चों को 18 अप्रैल को घर से बाहर कर दिया है। उसने बेटे को भी पिस्तौल दिखाकर घमकाकर उसके रास्ते में नहीं आने के लिए कहा है। सभी महिलाएं कभी धर्मशाला तो कभी स्टेशन पर तो कभी रिश्तेदारों के यहा जिंदगी बिताने पर मजबूर हैं। जान बचाती घूम रही महिलाओं को परिवार का मुखिया कई बदमाशों को लेकर उन पर जुल्म ढहाने के लिए ढूढता घूम रहा है।

एक माह की दूधमुंही बच्ची पर भी नहीं आया रहम

जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी के पास न्याय की गुहार लेकर आई एक माह की जच्चा ने आरोप लगाया कि उसके ससुर को एक माह की बच्ची और सात साल के पोते पर भी रहम नहीं आया। वह उसके साथ गलत काम करने के साथ ही उसे गलत धधे में भी झोंकना चाहता है।

गंभीरता से लिया जा रहा मामला : हरबंस कौर

महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी हरबंस कौर ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक से सहायता ली जाएगी।

थाना प्रभारी को दिया कार्रवाई का आदेश : एसपी

एसपी सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित परिवार उनसे मिला था। उन्होंने बाढड़ा थाना प्रभारी को मामले की जांच करके दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी