जिले में वीरवार को मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, 321 रिकवर

दादरी जिले में वीरवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:16 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 06:16 AM (IST)
जिले में वीरवार को मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, 321 रिकवर
जिले में वीरवार को मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, 321 रिकवर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में वीरवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही तीन मरीजों को ठीक होने पर स्वस्थ घोषित किया गया है। अब जिले में कोरोना के 232 एक्टिव मामले हैं।

जानकारी के अनुसार वीरवार को दादरी के गांव खेड़ी बूरा निवासी 20 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवती, गांव चरखी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, गांव मोड़ी निवासी 30 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दादरी के वार्ड 4 निवासी 19 वर्षीय युवक, लोहारू चौक क्षेत्र निवासी 15 दिन का एक मासूम, दादरी के वार्ड 20 किसान चौक के समीप निवासी 38 वर्षीय युवक में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके साथ ही गांव इमलोटा निवासी 25 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय व्यक्ति तथा दादरी के सरकारी अस्पताल के नजदीक निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त लोगों को आइसोलेट करने के साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। 556 मामले आ चुके हैं सामने

दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 556 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 321 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 234 एक्टिव केस हैं। जिले में 1675 लोग सर्विलांस का समय पूरा कर चुके हैं तथा 5358 लोग होम क्वारंटाइन में हैं। फिलहाल 25 लोग आइसोलेशन में है। विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए 30 हजार 341 सैंपल में से 29 हजार 679 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। विभाग को 106 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी