नहर टूटने से 1000 एकड़ फसल हुई थी बर्बाद, पूर्व मंत्री सतपाल ने किया दौरा

शनिवार अल सुबह गांव अचीना व झिझर के बीच टूटी इंदिरा कै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 12:49 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 06:16 AM (IST)
नहर टूटने से 1000 एकड़ फसल हुई थी बर्बाद, पूर्व मंत्री सतपाल ने किया दौरा
नहर टूटने से 1000 एकड़ फसल हुई थी बर्बाद, पूर्व मंत्री सतपाल ने किया दौरा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : शनिवार अल सुबह गांव अचीना व झिझर के बीच टूटी इंदिरा कैनाल से खेतों में गए पानी के चलते करीब एक हजार एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई। प्रदेश के पूर्व मंत्री व जेजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल सांगवान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से दरार पाटने के लिए बातचीत की। इस दौरान उन्होंने किसानों से फसल का नुकसान होने पर चर्चा की।

सांगवान ने डीसी धर्मवीर सिंह व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से फोन पर बातचीत कर जलभराव से धान की फसल का हुआ नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाने व उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। सतपाल सांगवान को किसानों ने बताया कि गांव झिझर, लोहरवाड़ा व अचीना की करीब एक हजार एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई है। जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। सांगवान ने डीसी धर्मवीर सिंह से फोन पर बात कर अधिकारियों को मौके पर भेजकर टूटी नहर को ठीक करवाने बारे बात की। सांगवान ने कहा कि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कैनाल टूटी है। जिसके कारण किसानों को नुकसान हुआ है। ऐसे में उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से बात करके दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र की स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। डिप्टी सीएम ने आश्वस्त किया कि स्पेशल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिया जाएगा।

इस अवसर पर किसान नरेंद्र फौगाट, रामपाल, प्रदीप, कालू व जयसिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी