वैक्सीनेशन की मुहिम पकड़ रही रफ्तार, पीएमओ, एसएमओ और सीनियर डाक्टर्स ने भी लगवाया टीका

पीएमओ डा. प्रदीप शर्मा ने खुद टीका लगवाया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 07:00 AM (IST)
वैक्सीनेशन की मुहिम पकड़ रही रफ्तार, पीएमओ, एसएमओ और सीनियर डाक्टर्स ने भी लगवाया टीका
वैक्सीनेशन की मुहिम पकड़ रही रफ्तार, पीएमओ, एसएमओ और सीनियर डाक्टर्स ने भी लगवाया टीका

पीएमओ डा. प्रदीप शर्मा ने खुद टीका लगवाया फोटो-25,26 व 27: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

कोरोना वैक्सीनेशन की मुहिम अब रफ्तार पकड़ रही है। सोमवार को सूची में शामिल रहे लोगों में से 90 फीसद से ज्यादा ने कोरोना का टीका लगवाया। इनमें ज्यादातर डाक्टर हैं। बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल में यहां के पीएमओ डा. प्रदीप शर्मा ने खुद टीका लगवाया और सभी को प्रेरित भी किया। बाद में यहां के एसएमओ और दूसरे डाक्टरों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई। किसी को कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। सभी ने इस मुहिम को लेकर उत्साह भी दिखाया। खास बात यह रही कि शनिवार को इस वैक्सीनेशन दौर के आगाज पर तो 100 लोगों में से 46 ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी, लेकिन सोमवार को एप से 72 लोगों की सूची ही बहादुरगढ़ में भेजी गई थी। इनमें से 66 ने यह वैक्सीन लगवा ली। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक के बीच वैक्सीनेशन अभियान चला। मंगलवार को भी सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी। बता दें कि शुरूआत में विभाग की ओर से कोरोना से जंग लड़ने के लिए अगली पंक्ति में रहे डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। इनमें सरकारी डाक्टर भी शामिल हैं और प्राइवेट भी। सभी इस मुहिम के अगुवा बन रहे हैं। वर्जन..

वैक्सीन लगवाने के बाद मैं बिल्कुल नॉर्मल हूं। कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

-डा. प्रदीप शर्मा, पीएमओ, सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ सोमवार को वैक्सीनेशन के शेड्यूल में जितने लोग थे उनमें से 90 फीसद ने टीका लगवाया। इनमें ज्यादातर डाक्टर हैं। मंगलवार को भी यहां पर टीकाकरण होगा।

--डा. सुंदरम कश्यप, नोडल ऑफिसर, बहादुरगढ़

chat bot
आपका साथी