मालगाड़ी की चपेट में आने से पश्चिम बंगाल के युवक की मौत

रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर मालगाड़ी की चपेट में आने से पश्चिम बंगाल के एक युवक की मौत हो गई। वह यहां अकेला रहता था और फैक्ट्री में काम करता था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 09:30 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 09:30 AM (IST)
मालगाड़ी की चपेट में आने से पश्चिम बंगाल के युवक की मौत
मालगाड़ी की चपेट में आने से पश्चिम बंगाल के युवक की मौत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर मालगाड़ी की चपेट में आने से पश्चिम बंगाल के एक युवक की मौत हो गई। वह यहां अकेला रहता था और फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने स्वजनों के इंतजार में पोस्टमार्टम के लिए शव को रखवा दिया है। स्वजन बुधवार को यहां पहुंचेंगे। मृतक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है। उस पर सत्येन कुमार (38) नाम लिखा है। पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल से उसके घर संपर्क किया तो कोलकाता में संपर्क हुआ। वहां से परिजन चल पड़े। जीआरपी थाना के जांच अधिकारी एएसआइ हरिओम ने बताया कि मृतक अविवाहित था और काफी दिनों से घर भी नहीं गया था। यहां छोटूराम नगर में ही रहता था। यहां एक फुटवियर फैक्ट्री में काम करता था। वहां से लौटते समय मालगाड़ी की चपेट में आया। मृतक के मूल पते के बारे में जानकारी स्वजनों के आने के बाद ही मिल पाएगी।

chat bot
आपका साथी