स्वयं सेविकाओं ने कोरोना योद्धाओं को बांधी राखी, लगाया तिलक

भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर बहादुरगढ़ के राजकीय कन्या स्कूल की एनएसएस यूनिट व कल्चर एंड हेरिटेज क्लब बहादुरगढ़ द्वारा ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 08:00 AM (IST)
स्वयं सेविकाओं ने कोरोना योद्धाओं को बांधी राखी, लगाया तिलक
स्वयं सेविकाओं ने कोरोना योद्धाओं को बांधी राखी, लगाया तिलक

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर बहादुरगढ़ के राजकीय कन्या स्कूल की एनएसएस यूनिट व कल्चर एंड हेरिटेज क्लब बहादुरगढ़ द्वारा ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें क्लब सदस्यों व स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुंदर-सुंदर धागे और मोतियों से घर पर राखी बनाई। वहीं एनएसएस की छात्राओं ने रक्षाबंधन पर कोरोना काल में देश व प्रदेश की रक्षा करने वाले कोरोना योद्धाओं के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे पुलिस के जवानों, चिकित्सकों व अन्य लोगों को तिलक लगाया और अपने हाथों से तैयार राखी उनकी कलाई पर बांधी। एनएसएस यूनिट व कल्चर एंड हेरिटेज क्लब बहादुरगढ़ की इंचार्ज सुशीला सांगवान ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। इस मुश्किल घड़ी में देश भर में मेडिकल स्टाफ, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में ड्यूटी पर डटे हुए हैं। इन योद्धाओं ने परिवार व संबंधियों से भी दूरी बनाकर रखी है। यह पर्व इन्हीं को समर्पित रहा।

chat bot
आपका साथी