शहीद खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजलि

शहीद खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजलि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 06:33 AM (IST)
शहीद खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजलि
शहीद खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) पार्टी  की लोकल कमेटी ने रविवार को सांखोल गांव में अमर शहीद खुदीराम बोस का 111 वां शहीदी दिवस बड़े आदर व श्रद्धा के साथ मनाया। उनके फोटो पर माल्यार्पण किया गया। राज्य कमेटी के सदस्य जयकरण मांडौठी ने बताया कि 3 दिसंबर 1889 को उनका जन्म एक छोटे से गांव हबीबपुर जिला मिदनापुर बंगाल में हुआ था। 11 अगस्त 1908 को उन्हें फांसी दे दी गई। 19 वर्षीय इस क्रांतिकारी युवक को फांसी की सजा मिलने पर अपार खुशी हुई लेकिन अत्याचारी किग्स फोड़ के बचने और दो निर्दोष महिलाओं के मारे जाने का अफसोस हुआ। क्रांतिकारी शहीदों का खून रंग लाया और 15 अगस्त 1947 को देश आजाद तो हो गया लेकिन शहीदों का जो सपना अन्याय, अत्याचार शोषण मुक्त भारत बनाने का आज भी अधूरा है। आइए उनके जीवन संघर्षो से  प्रेरणा ले। इस जनसभा में रामकिशन, सतीश कुमार, लाल जी, संजीवन, एसपी मौर्य, प्रेम सिंह, विक्रम, सरोजनी, संदीप राठी आदि ने भाग लिया व श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी