यातायात पुलिस ने वाहनों को लगाई रिफ्लेक्टर टेप

यातायात थाना पुलिस और पारले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से मंगलवार को शहर में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक हजार से ज्यादा वाहनों को रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। पारले कंपनी के कर्मचारियों की साइकिल व अन्य वाहनों को भी रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। यातायात थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पारले कंपनी के कर्मचारी भी साइकिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:09 AM (IST)
यातायात पुलिस ने वाहनों को लगाई रिफ्लेक्टर टेप
यातायात पुलिस ने वाहनों को लगाई रिफ्लेक्टर टेप

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: यातायात थाना पुलिस और पारले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से मंगलवार को शहर में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक हजार से ज्यादा वाहनों को रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। पारले कंपनी के कर्मचारियों की साइकिल व अन्य वाहनों को भी रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। यातायात थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पारले कंपनी के कर्मचारी भी साइकिल व अन्य वाहनों पर सड़क पर निकलते हैं। ऐसे में साइकिल सवार किसी बड़े वाहन की चपेट में आ सकता है। ऐसे में साइकिल के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगी होगी तो बड़े वाहन चालक को दूर से ही पता लग जाएगा कि कोई वाहन है। इससे दुर्घटना होने से बचा जा सकता है। कंपनी में कर्मचारियों को महाप्रबंधक सुरेंद्र मलिक व आरएसओ सुधीर भारद्वाज की ओर से सड़क सुरक्षा के महत्व व सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की जानकारी दी। साथ ही अपने बच्चों को सही रास्ते पर चलाने के लिए जागरुक किया। इस मौके पर एएसआई सत्यप्रकाश, एचआर मैनेजर वेदव्रत दलाल, राजेश हुड्डा, सज्जन कुमार, संदीप जांगडा़, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी