औद्योगिक क्षेत्र के प्रदूषण से बचने के लिए वार्ड 18 में लगाए जाएंगे पाम और अशोक के पेड़

शहर के औद्योगिक क्षेत्र के साथ लगते वार्ड 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 04:56 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 04:56 PM (IST)
औद्योगिक क्षेत्र के प्रदूषण से बचने के लिए वार्ड 18 में लगाए जाएंगे पाम और अशोक के पेड़
औद्योगिक क्षेत्र के प्रदूषण से बचने के लिए वार्ड 18 में लगाए जाएंगे पाम और अशोक के पेड़

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

शहर के औद्योगिक क्षेत्र के साथ लगते वार्ड 18 में औद्योगिक इकाइयों से फैल रहे प्रदूषण से बचने के लिए पार्षद युवराज छिल्लर ने अनूठी पहल की है। पार्षद ने पूरे वार्ड की मुख्य गलियों में ट्री गार्ड समेत पाम व अशोक के पेड़ लगाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को पेड़ लगाने के कार्य का शुभारंभ भी कर दिया गया है। नगर परिषद के सहयोग से करीब 8 लाख रुपये की लागत से 12 फीट ऊंचे पाम व अशोक के पेड़ लगाए जाएंगे। पेड़ों की ये दोनों प्रजातियां प्रदूषण से लोगों को बचाने का काम करती हैं। साथ ही वार्ड हरा-भरा भी हो जाएगा। वार्ड में लगाए जाने वाले पेड़ों की देखभाल वार्ड वासियों की ओर से ही की जाएगी।

पार्षद युवराज छिल्लर ने बताया कि शहर में पेड़ों की भारी कमी है। मेरा वार्ड औद्योगिक क्षेत्र के साथ लगता है। वार्ड में औद्योगिक इकाइयों का प्रदूषण आता रहता है जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा रहता है। शुक्रवार को पहले दिन करीब 60 पेड़ लगाए गए। इस मौके पर श्यामलाल, रामचंद्र खत्री, शंकर दास पटवारी, कृष्ण, राम¨सह, नरेश दलाल, रवि खत्री, सतपाल दलाल, संजय, सोनू सैनी, सागर छिल्लर, सतबीर, सत्यनारायण शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी